AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज आखिरी और अंतिम मुकाबला सिडनी में खेल जा रहा है. पाक कप्तान शान मसूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने करने का फैसला किया. इस मैच पाकिस्तान को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. दोनो सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए. जिसके बाद कप्तान शान मसूद को खुद बल्लेबाजी करने आना पड़ा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने शान मसूद पर पूरा दवाब बनाते हुए जबरन आउट लेने की. जिसके बाद देखते ही देखते मेजबान टीम का बेईमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
AUS vs PAK: बेईमानी पर उतारू हुआ ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया टीम मैदान पर अपने रूढ़ रवैये के लिए जानी जाती है. कंगारु मैदान पर विपक्षी टीम के साथ छींटा-कसी और बेईमानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ऐसा ही कुछ सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में खेलने को मिला. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. इस समय पाकिस्तान मुश्किल स्थिति में फंसी हुई थी. क्योंकि मात्र 4 रन पर सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी.
ऐसे में शान मसूद पर काफी दवाब था. जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उठाना चाहते थे. पैट कमिंस ने पाक कप्तान को आउट करने के लिए मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को गेंद थमा दी. पारी की 25 वें ओवर की पाचवीं गेद पर शान मसूद स्लिप में कैच आउट हो गए. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन अंपायर ने नो बोल देकर कंगारु खिलाड़ियों की खुशी रंग में भंग डाल दिया. रिप्ले में देखा गया कि मार्श का पैर लाइन से काफी आगे निकल रहा था. गेंदबाज ने अंपायर पूछा भी क्या यह उचित डिलीवरी नहीं है?
पाक कप्तान जीवनदान नहीं उठा पाए कोई फायदा
AUS vs PAK
पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट (AUS vs PAK) में भी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है. क्योंकि खबर लिखे जाने तक पाक टीम ने 54.4 ओवर खेलते हुए 227 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए. इस मुकाबले में पाकिस्तान के नए नवेले कप्तान शान मसूद (Shan Masood) से काफी उम्मीदें थी कि वह एक बड़ी पारी खेलकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाएंगे. लेकिन वह 70 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले उन्हें मार्श को ओवर में जीवनदान मिला था. लेकिन वह इस जीवनदान का कोई फायदा नहीं उठा सकें.
Mitchell Marsh got Shan Masood on the No Ball, 10 balls later Marsh redeems himself and asks the umpire if it's a fair delivery.pic.twitter.com/3GdSLcss4I
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हार्दिक पांड्या की अचानक हुई वापसी, इस सीरीज में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान