VIDEO: फिर कॉन्ट्रोवर्सी में शाकिब अल हसन, सेल्फी मांगने पर फैन के साथ की बदसलूकी, गर्दन पकड़ कर मरोड़ी

Published - 08 May 2024, 07:24 AM

video-shakib-al-hasan-is-being-trolled-for-misbehave-with-fan-who-to-went-to-have-selfie-with-him

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और विवादों का गहरा नाता है. शाकिब एक विवाद से पूरी तरह बाहर निकले से पहले दूसरे विवाद से घिर जाते हैं और सुर्खियों में आ जाते हैं. शाकिब एक बार फिर से विवादों में है. इस बार उन्होंने एक फैन के साथ बदसलूकी की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

नहीं सुधरेंगे Shakib Al Hasan

  • भारत और पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में भी क्रिकेटर्स का स्टारडम अन्य किसी भी फिल्ड की सेलेब्रिटी से ज्यादा है. अगर क्रिकेटर बड़ा है तो फिर पूछना ही क्या.
  • फैंस उसके पीछे पागल हुए रहते हैं और उनकी एक झलक और सेल्फी पाने के लिए कुछ भी करते हैं. मौजूदा समय में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम हैं.
  • उनके लिए फैन पागल हुए रहते हैं लेकिन शाकिब हर बार फैंस को अपने बर्ताव से निराश करते रहते हैं. एकबार फिर से उन्होंने ऐसा ही किया है.

ये भी पढ़ें- अंपायर ने की गलती! लेकिन संजू सैमसन को मिली भारी सजा, BCCI ने एक्शन लेते हुए सुनाया ऐसा फरमान

फैन के साथ की बदतमीजी

  • शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एक युवा फैन के साथ बदतमीजी की है. वायरल हो रहे वीडियो में शाकिब अपने किसी सहकर्मी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
  • इसी बीच एक फैन उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश करने लगता है. सेल्फी देने की बजाय शाकिब फैन पर गुस्सा हो जाते हैं और उसका गर्दन पकड़ कर उसे धक्का देते हुए पीछे धकेलते हैं और उसका फोन छिनने लगते हैं.
  • आखिर में उसे झटकते हुए उसपर थप्पड़ भी उठाते हैं. फैन मायूस होकर पीछे खड़ा हो जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद शाकिब को ट्रोल किया जा रहा है.

https://twitter.com/Safulakbar/status/1787829257458029031?fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTAAAR1G2da41NKZOf1nhE0U2A8aHiju8u3aM5wBF9oEHZWRNZZaEk1_aVD1jhU_aem_ARu5Zkxc0XMiAY_rS5REMwluOQMh7l_Pb3sqwGoiTbqPj8_BZ5xfZ_scpCOwfqPdZIlWK_wGeQwkPJu0r0k_ZYV2

टी 20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास

  • जिंबाब्वे की टीम 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी नजमूल हसन शांतो कर रहे हैं.
  • शाकिब अल हसन टी 20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश टीम में वापसी करेंगे. संभवत: वे ही विश्व कप में बांग्लादेश के कप्तान हों. शाकिब ने घोषणा की है कि ये उनका आखिरी टी 20 विश्व कप है.
  • इस विश्व कप के बाद वे टी 20ल फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हसन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के संकेत दिए हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 खेलने पर अमादा ये विदेशी खिलाड़ी, देश के लिए सीरीज खेलने से किया इनकार, लिया चौंकाने वाला फैसला

Tagged:

SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.