Shakib Al Hasan: इस समय कनाडा में ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग खेली जा रही है। इस टी20 लीग में बांग्लादेश समेत दुनिया के तमाम बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं, जिसके चलते इस लीग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ बेहतरीन पारियां भी देखने को मिल रही हैं। इसी बीच ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी ही टीम के एक खिलाड़ी को आउट कर दिया।
Shakib Al Hasan ने अपने साथी खिलाड़ी को आउट किया
दरसअल ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में तीसरा मैच सरे जगुआर और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मैच में खास बात ये थी कि इस मैच में बांग्लादेश के दो खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए। इस मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास सरे जगुआर के लिए खेलते नजर आए, जबकि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मॉन्ट्रियल टाइगर्स के लिए खेलते नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच मुकाबला भी देखने को मिला।
शाकिब अल हसन ने लिटन दास को आउट किया
लेकिन ये मुकाबला शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)ने जीत लिया। दरअसल, जब ये दोनों आमने-सामने आए तो मुकाबला एकतरफा था। शाकिब ने गेंदबाजी की तो लिटन दास काफी मुश्किल में नजर आ रहे थे। उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए लिटन डस को अब्बास अफरीदी के हाथों कैच आउट करा दिया। हालांकि उनके बीच जो लड़ाई देखने को मिली वो काफी रोमांचक थी। इस दौरान उनके बीच हुए मैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
यहां वीडियो देखें
Litton v Shakib - A contest within a contest 🔥
And this time Shakib got the better of him 🙌#GT20Canada #GT20Season3 #GlobalT20 #CricketsNorth #SJvMT@MontrealTigers @SurreyJaguars pic.twitter.com/Ym7fvVphWl— GT20 Canada (@GT20Canada) July 22, 2023
सरे जगुआर बनाम मॉन्ट्रियल टाइगर्स मैच का हाल
इसके अलावा अगर सरे जगुआर और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इस मैच में लिटन दास की टीम सरे जगुआर ने पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। इस दौरान सरे जगुआर की ओर से इफ्तिखार अहमद ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इस मैच में उन्होंने 40 रन बनाए।
जवाब में मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने 19 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान मॉन्ट्रियल टाइगर्स की ओर से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बेहद तूफानी पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए। नतीजा ये हुआ कि मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया।
ये भी पढ़ें : हेडकोच से बगावत पर उतरा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे, बातों में कितना दम!