VIDEO: 46 की उम्र शाहिद अफरीदी ने मचाई तबाही, विदेशी लीग में 200 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई कर ठोक डाले इतने रन 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
shahid afridi hits 23 runs in 12 Balls with in gt20 canada 2023

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपने करियर के दौरान अपने लंबे लंबे लहराते बालों और लंबे लंबे छक्कों के लिए काफी मशहूर रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास ले चुके अफरीदी (Shahid Afridi) अभी भी किसी न किसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आते हैं. उम्र बेशक उनकी 46 की हो गई हो और बाल भी थोड़े छोटे हो गए हों लेकिन उनके बाजुओं में लंबे लंबे छक्के आसानी से लगाने की ताकत अभी भी बरकरार है. इसका सबसे ताजा उदाहरण हमें कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी 20 लीग के दौरान दिखा.

शाहिद अफरीदी ने लौटाया पुराने दिनों का रोमांच

GT20 Canada 2023: Shahid Afridi GT20 Canada 2023: Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी 20 लीग में खेल रहे हैं. वे टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे हैं. 21 जुलाई को इस टीम का मुकाबला वेंकुवर नाइट्स के साथ था. शाहिद अफरीदी ने ठीक वैसी ही बल्लेबाजी की जिस तरह वे अपने अंतराष्ट्रीय करियर के दौरान किया करते थे. सिर्फ 12 गेंदों की पारी में उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 23 रन की पारी खेली. अफरीदी के छक्कों को देख फैंस को पुराने दिन याद आ गए जब बूम बूम अफरीदी पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए विपक्षी गेंदबाजों की गेंद को आसमान की सैर कराते थे.

शाहिद अफरीदी की टीम को मिली जीत

Shahid Afridi Shahid Afridi

टोरंटो नेशनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे. सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन कोलिन मुनरो ने बनाए थे. इसके अलावा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 23 और निकोलस किर्टन ने 22 रन बनाए थे. वेंकुअर नाइट्स की टीम 15 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बना सकी और मैच 9 रन से हार गई. कप्तान रेसी वानडर डुसैन टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 24 गेंदों पर 51 रन बनाए.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी

Shahid Afridi Shahid Afridi

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी 20 खेलने वाले इस खिलाड़ी कुल 476 लगाए हैं. 553 छक्के लगाकर क्रिस गेल पहले जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 529 छक्के लगाकर दूसरे स्थान पर हैं. रोहित के पास सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका है.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल की टीम इंडिया में एंट्री के लिए राहुल द्रविड़ ने रची साजिश! वेस्टइंडीज में इस होनहार खिलाड़ी के साथ किया खिलवाड़

Shahid Afridi GT20 Canada