VIDEO: जेल की हवा खा चुके इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की जिंदगी जीना चाहते हैं शाहीन अफरीदी, बयान सुनकर ससुर और फैंस के उड़े होश

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO Shaheen Afridi wants to live the life of Imran Khan who has gone to jail

Shaheen Afridi: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में भी पाकिस्तान का दबदबा देखने को मिल रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 145 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. इसी बीच पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको इस वीडियो में बताते हैं

जेल जा चुके खिलाड़ी की जिंदगी जीना चाहते हैं Shaheen Afridi

Shaheen Afridi

दरअसल, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान शाहीन अफरीदी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान जैसा जीवन जीने की इच्छा जाहिर करते नजर आ रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि वह एक दिन के लिए किसकी जिंदगी जीना पसंद करेंगे, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कहा कि वह एक दिन के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता इमरान खान के साथ अपनी जिंदगी बदलना चाहेंगे।

हालांकि, जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो पाकिस्तानी फैंस को ऐसा लगा कि शायद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपने ससुर शाहिद अफरीदी का नाम ले रहे हैं. लेकिन उन्होंने उनका नाम नहीं लिया. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जो जेल तक की हवा खा चुका है.

यहां वीडियो देखें

कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहा है इमरान खान का करियर

AUS vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिला प्रधानमंत्री Imran Khan का साथ, कहा- हमे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है Imran Khan

मालूम हो कि पाकिस्तान ने अब तक अपने क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक बार ही वनडे वर्ल्ड कप जीता है. साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर जीत हासिल की थी. इमरान ने पूरे टूर्नामेंट में 185 रन बनाने के साथ कुल 7 विकेट लिए. फिलहाल वह पाकिस्तान की राजनीति में है. हाल ही में वह जैल में रहकर आए है. इस वजह से वह काफी सुर्खियों में आए थे.

ऐसा रहा है Shaheen Afridi का क्रिकेट करियर

इसके अलावा शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) की बात करें तो उन्होंने अप्रैल 2018 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अपने करियर में 25 टेस्ट (श्रीलंका के खिलाफ आज के टेस्ट को छोड़कर), 36 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 24.86 की औसत से 99 विकेट, वनडे में 23.94 की औसत से 70 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 22.73 की औसत से 64 विकेट लिए हैं.

ये भी पढें : बारिश ने किया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, तो पाकिस्तान की हुई चांदी, सीरीज जीतकर भी भारत को हुआ तगड़ा नुकसान

Imran khan Shaheen Afridi PAKISTAN TEAM SL vs PAK