6,6,6,6..., शाहीन अफरीदी ने बल्ले से बिखेरा जलवा, RCB के इस गेंदबाज की पिटाई कर 1 ओवर में कूटे 24 रन, VIDEO हुआ वायरल

Published - 03 Jun 2023, 09:57 AM

Shaheen Afridi smashed 24 runs in a single over of Michael Bracewell in t20 blast

पाकिस्तान टीम के लिए अच्छी खबर है कि अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अब खतरनाक गेंदबाज के साथ ही साथ आक्रामक बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस गेंदबाज ने अपनी बल्लेबाजी का स्किल इंग्लैंड में जारी टी 20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) में दिखाया है जिसे देखकर न सिर्फ उनकी फ्रेंचाइजी बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम और कप्तान बाबर आजम भी खुश हो रहे होंगे.

शाहीन अफरीदी के रडार पर आया RCB का गेंदबाज

Shaheen Afridi

इंग्लैंड में खेली जा रही टी 20 ब्लास्ट लीग में एक मैच के दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को अपना निशाना बनाया और उनकी जमकर कुटाई कर दी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ब्रेसवेल के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए. उन्होंने ओवर की पहली, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लंबे लंबे छक्के लगाए. इन गगनचुंबी शॉट्स को देख ऐसा लग रहा था कि क्रीज पर शाहिद अफरीदी आ गए हैं. इस युवा गेंदबाज ने बल्ले से गेंदबाजों की कुटाई कर 11 गेंदों में 29 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

यहां देखे Video:-

ऐसा रहा मैच का हाल

Alex Hales

टी 20 ब्लास्ट में ये मुकाबला वरशेस्टशायर और नॉटिंघम के बीच खेला गया. वरशेस्टशायर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 225 रन बनाए थे. नॉटिंघम की तरफ से खेल रहे पाकिस्तानी युवा गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. बल्ले से कमाल दिखाने वाले इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 45 रन लुटाते हुए महज एक सफलता हासिल की. हालांकि बल्लेबाजी में उन्होंने हाथ दिखाए लेकिन वो नाकाफी थी और नॉटिंघम की टीम 170 रन ही बना सकी और मैच 44 रन से हार गई.

PSL फाइनल में भी खेली थी तूफानी पारी

Shaheen Afridi

ये पहला मौका नहीं था जब शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान किया है. हाल ही में संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के फाइनल में मुल्तान सुल्तान के खिलाफ 15 गेंदों में 44 रन की पारी खेली थी. और इसी पारी के दम पर उनकी कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स PSL जीतने में सफल रही थी. पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज की ये बल्लेबाजी पाकिस्तान के लिए भविष्य में काम आ सकती है और निचले क्रम की बल्लेबाजी को और मजबूत बना सकती है.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव हुए बाहर, तो अजिंक्य रहाणे की चमकी किस्मत

Tagged:

T20 Blast 2023 t20 blast Shaheen Afridi Michael Bracewell