Shahrukh Khan , KKR, Aakash Chopra, Parthiv Patel

Shah Rukh Khan: केकेआर ने आईपीएल 2024 फाइनल में एंट्री कर लिया है. कोलकाता की टीम (KKR) ने हैदराबाद (SRH) को हराकर सीधे फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया. कोलकाता द्वारा हैदराबाद को हराने के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान बहुत खुश हुए. टीम के जीतते ही शाहरुख अपनी बेटी सुहाना और बेटे अबराम के साथ जश्न मनाने मैदान में उतरे. इस दौरान केकेआर के मालिक से बड़ी गलती हो गई. इसके बाद उन्होंने भरे मैदान में लाइव टीवी पर सभी से माफी मांगी. इसका वीडियो भी वायरल रहा है. क्या हुई ये गलती आइए आपको बताए?

केकेआर के मालिक Shah Rukh Khan ने मांगी माफी

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) विक्ट्री लैप लेते हुए मैदान में मौजूद दर्शकों का अभिवादन कर रहे हैं.
  • इसी दौरान वो अचानक ब्रॉडकास्ट कैमरे के सामने आ जाते हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता कि यह लाइव चल रहा है. लेकिन जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है. वह किनारा कर लेते हैं.
  • इतना ही नहीं वो बिना देरी किये पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना से माफी मांगते हैं. इसका अंदाजा वीडियो देखकर आ लगा सकते हैं.

यहा देखें पूरा वीडियो

हाथ जोड़कर सभी खिलाड़ियों से मांगी माफी

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आकाश चोपड़ा से कहा, “मुझे माफ कर दो.”
  • आकाश चोपड़ा ने कहा “ओह..ठीक है. आपने हमारा दिन बना दिया.”, वह जवाब देते हैं.
  • इसके बाद शाहरुख पार्थिव पटेल और सुरेश रैना से मुलाकात करते हैं. साथ ही आगे बढ़ते हुए वह एक बार फिर हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. साथ ही वहां से बॉलीवुड के किंग खान चले जाते हैं.
  • इसके बाद आकाश चोपड़ा दर्शकों को बताते हैं कि असल में क्या हुआ था. वह कहते हैं कि, “ओह…क्या आदमी है! महान! उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि वह लाइव शो में आ रहे हैं. उन्होंने माफी मांगी. लेकिन मैंने कहा, आपने हमारा दिन बना दिया. आप एक शोस्टॉपर हैं”.

ऐसा था मैच का हाल

  • इसके अलावा मैच की बात करें तो SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 159 रन लगाए थे.
  • इस दौरान SRH पर KKR का दबदबा देखने को मिला. कोलकाता ने शुरू से ही विकेट लेकर हैदराबाद टीम की कमर तोड़ थी और वापसी का मौका ही नहीं दिया.
  • पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी से कोलकाता की टीम शुरू से ही हैदराबाद पर हावी रही. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 2 विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
  • नतीजा ये हुआ कि केकेआर ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया.

ये भी पढ़ें : “अब्बा क्या हुआ…”, बाबर आजम के सवाल पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की अजीब हरकत, नोटों से पोछा पसीना, VIDEO वायरल