VIDEO: सरफराज खान के भाई ने रणजी के फाइनल में बल्ले से किया कमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में तूफ़ानी शतक ठोक जीता रोहित का दिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
video sarfaraz-khans-brother-musheer-khan-hit-136-runs-in-against vidarbha-in-ranji-trophy-final-2023-24

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका मिला. इस युवा बल्लेबाज ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक ठोक दिया. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी प्रभावित हुए उन्होंने सरफराज खान को बैक टू बैक 3 मुकाबले में खेलने का मौका दिया. वहीं अब उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) का रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जलवा देखने को मिला है. मुशीर ने विदर्भ के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया. इसके बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया.

Sarfaraz Khan के भाई ने रणजी के फाइनल में ठोका शतक

publive-image Sarfaraz Khan's Brother Musheer Khan

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच वानखेड़े में खेला जा रहा है. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में कमाल कर दिया है. खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 465 रन बना लिए हैं.

इस मुकाबले में इंग्लैंड को रौंदने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई का मुशीर खान (Musheer Khan) काफाइनल में बल्ले से कहर देखने को मिला है. मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है. विदर्भ के खिलाफ मुशीर ने 225 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि 136 रन बनाकर उन्हें हर्ष दुबे की गेंद पर अपना विकेट गंवाना पड़ा.

मुशीर खान ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

publive-image Musheer Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने इतिहास रच दिया है. उनका मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है. उनके बल्ले से एक के बाद एक बड़ी पारी देखने को मिल रही है. मुशीर ने रणजी के फाइनल में शतक जड़ते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि मुशीर ने 19 साल और 14 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक जमाया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 21 साल 10 महीने में यह कारनामा किया था. इसी के साथ मुशीर रणजी के फाइनल में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

तीन महीनों में जड़ा चौथा शतक

publive-image Musheer Khan

मुशीर खान (Musheer Khan) टैलेंट के मामले में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) से कम नहीं हैं, वह जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं वह भी जल्द ही टीम इंडिया में अपने भाई की तरह डेब्यू कर सकते हैं. उनकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. क्योंकि उन्होंने इतनी कम उम्र में जो बल्लेबाजी की है वह काबिले ए तारीफ है. हाल ही में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भी मुशीर खान के बल्ले से 2 शतक देखने को मिले थे. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 118 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 131 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं अब रणजी में उनके बल्ले से शतक देखने को मिला है. जबकि बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 203* की पारी खेली थी.

मुशीर खान ने छोटी सी उम्र में हासिल की बड़ी-बड़ी उपलब्धियां

Musheer Khan Musheer Khan

मुशीर खान ने दिसंबर 2022 में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद से इस खिलाड़ी ने रुकने का नाम ही नहीं लिया. इस युवा खिलाड़ी फर्स्ट क्लास का सैम्पल साइज अभी काफी छोटा है. उन्होंने अभी तक 5 मैच खेले हैं. जिनकी 8 पारियों में 55.28 की शानदार औसत से 387 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी देखने को मिला. जिसमें उनका सर्वाधिक 208 रनों की पारी भी शामिल है.

लेकिन, एक कहावत है ना कि पुत के पांव पाले में ही दिख जाते हैं तो मुशीर अपने भाई की तरह सरफराज खान (Sarfaraz Khan) रेस के घोड़े हैं. वह फिलहाल घरेलू क्रिकेट में अपने आप को निखार रहे हैं. उन्होंने छोटी सी उम्र में ही कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं. मुशीर खान क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 18 साल 362 दिन की उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. वह वसीम जाफर के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने ऱणजी के फाइनल में कम उम्र में सेंचुरी बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ेंक्या टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे मोहम्मद शमी या नहीं? अब खुद जय शाह ने किया खुलासा, सच्चाई जान फैंस को नहीं होगा यकीन

Sarfaraz Khan Musheer Khan Ranji trophy 2024 Mumbai vs Vidarbha