सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने को मौका मिला. उन्होंने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी महफिल लूट ली. इंग्लिश गेंदबाजों को उन्होंने बता दिया कि आप मुझे हलके में नहीं ले सकते. वहीं अब सरफराज बैटिंग नहीं अपनी फिल्डिंग की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.
रांची में खेले जा रहे चौथे मुकाबले में सरफराज भले ही 14 रन बनाकर आउट हो गए हो. लेकिन, उन्होंने एक बार फिर अपनी फिल्डिंग से दिल जीत लिया. उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे टॉम हार्टल का हैरतअंगेज कैच लपका और टीम इंडिया को एक खास सफलता दिलाने में योगदान दिया. सरफराज खान का ये सुपरमैन वाला अंदाज देख कुलदीप यादव और कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था.
Sarfaraz Khan ने लपका हैरतअंगेंज कैच
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डेब्यू के पीछे उनकी खराब फिटनेस और बढ़ते वजन को कारण माना जाता है. जिसकी वजह से चयनकर्ता उन्हें बार-बार नजरअंदाज कर रहे थे. लेकिन, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान जो चुस्ती फुर्ती दिखाई है वो वाकई कल्पानाओं से काफी परे है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि सरफराज हवा में डाईव लगाकर मुश्किल कैच बड़ी आसनी से लपक लेंगे.
रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में सरफराज खान ने इस बात को सच कर दिखाया. हुआ कुछ यूं था कि कुलदीप यादव के ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम हार्टली ने शॉट खेला. लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई. सरफराज ने देखा की गेंद हवा में है, ऐसे में उन्होंने बिना देरी किये चीते जैसे फुर्ती और बाज जैसी नजर से बाउंड्री से दौड़ लगाते हुए आगे की ओर डाईव मारी और अविश्वसनीय कैच को लपक लिया. जिसके बाद कुलदीप और रोहित शर्मा के भी खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा.
फैंस को दी FLYING KISS
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) काफी एग्रेसिव खिलाड़ी हैं. मैदान पर उनकी एनर्जी देखते ही बनती है. उन्होंने जैसे ही टॉम हार्टली का कैच लपका वह फुर्ती के साथ खड़े हुए और पीछे मुड़कर फैंस की तालियों का अभिवादन स्वीकर करते हुए उन्हें फ्लाइंग किस दिया. उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया. फैंस उनकी इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं.
यहां देखें VIDEO
Super fielding from Sarfaraz Khan! 🤯 👊@ImRaina would be proud of that catch as #TeamIndia continue to take wickets in the 4th Test 🙌#INDvsENG #IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #JioCinemaSports pic.twitter.com/sXRPTPgwZA
— JioCinema (@JioCinema) February 25, 2024
यह भी पढ़े: “कोई नाटक नहीं बस…”, ध्रुव जुरेल की तारीफ में वीरेंद्र सहवाग का सनसनीखेज बयान, सरफराज खान को लगेगी मिर्ची!