VIDEO: सरफराज खान बने सुपरमैन, मुंह के बल डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद, फिर फैंस को दी FLYING KISS

Published - 25 Feb 2024, 12:01 PM

Sarfaraz Khan बने सुपरमैन, मुंह के बल डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद, फिर फैंस को दी FLYING...

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डेब्यू के पीछे उनकी खराब फिटनेस और बढ़ते वजन को कारण माना जाता है. जिसकी वजह से चयनकर्ता उन्हें बार-बार नजरअंदाज कर रहे थे. लेकिन, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान जो चुस्ती फुर्ती दिखाई है वो वाकई कल्पानाओं से काफी परे है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि सरफराज हवा में डाईव लगाकर मुश्किल कैच बड़ी आसनी से लपक लेंगे.

रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में सरफराज खान ने इस बात को सच कर दिखाया. हुआ कुछ यूं था कि कुलदीप यादव के ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम हार्टली ने शॉट खेला. लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई. सरफराज ने देखा की गेंद हवा में है, ऐसे में उन्होंने बिना देरी किये चीते जैसे फुर्ती और बाज जैसी नजर से बाउंड्री से दौड़ लगाते हुए आगे की ओर डाईव मारी और अविश्वसनीय कैच को लपक लिया. जिसके बाद कुलदीप और रोहित शर्मा के भी खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) काफी एग्रेसिव खिलाड़ी हैं. मैदान पर उनकी एनर्जी देखते ही बनती है. उन्होंने जैसे ही टॉम हार्टली का कैच लपका वह फुर्ती के साथ खड़े हुए और पीछे मुड़कर फैंस की तालियों का अभिवादन स्वीकर करते हुए उन्हें फ्लाइंग किस दिया. उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया. फैंस उनकी इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं.

यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़े: “कोई नाटक नहीं बस…”, ध्रुव जुरेल की तारीफ में वीरेंद्र सहवाग का सनसनीखेज बयान, सरफराज खान को लगेगी मिर्ची!

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर