VIDEO: सरफराज़ खान के भाई ने दिखाया दम, रणजी के बाद अब इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक ठोक मचाया कोहराम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sarfaraz Khan shared the celebration of Musheer Khan's double century on social media watch Video

सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2024 पूरी तरीके से मुशीर ने अपने नाम किया है. पहले उन्होंने अंडर19 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया और बाद में मुंबई के लिए खेलते हुए भी दोहरा शतक जमाया था. इस बीच सरफराज़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो को साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने मुशीर के दोहरे शतक के सेलीब्रेशन को साझा किया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है.

Sarfaraz Khan ने साझा की स्टोरी

  • सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)ने अपने भाई मुशीर की एक वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुशीर टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
  • इस दौरान वे सिंगल लेकर अपने दोहरा शतक को पूरा करते हैं. इसके बाद मुशीर खुशी से झूमते हैं और हवा में उछलकर जश्न मनाते हैं. वीडियो पुराना है.
  • लेकिन सरफराज़ ने अपने इंस्टाग्राम से साझा किया है. बहरहाल वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो-

अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन

  • भारत के लिए मुशीर खान ने अंडर 19 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर खेले गए इस विश्व कप में मुशीर ने 7 मैच में 60 की शानदार औसत के साथ 360 रनों को अपने नाम किया,  जिसमें 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक शामिल हैं.
  • इसके अलावा मुशीर ने अपनी गेंदबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया. उन्होंने 7 विकेट भी अपनी झोली में डाला था. इसके बाद रणजी ट्रॉफी 2023-24 क्वार्टरफाइनल में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था. उन्होंने इस मैच में 357 गेंद पर 203 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

सरफराज़ खान ने साल 2024 में किया पर्दापण

  • सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अक्सर अपने भाई मुशीर को हौसला देते रहते हैं. सरफराज़ ने भी कई साल घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया था.
  • हालांकि साल 2024 में उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिल ही गया. सरफराज़ खान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में 3 मैच में 50 की औसत के साथ 200 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: “जब वो खेल रहा था तो…”, अफगानिस्तान पर जीत की बाद हार्दिक के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान

team india Sarfaraz Khan Musheer Khan Ranji Trophy 2023-24