Sanju Samson: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट में मौजूदा दौर का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. इसकी वजह है कि उनका बल्लेबाजी का आक्रामक अंदाज. केरल का ये सुपरस्टार खिलाड़ी जब अपने रंग में होता है तो बड़े से बड़े गेंदबाज को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है. हाल में संपन्न IPL में हमने देखा कि कैसे उन्होंने राशिद खान जैसे बड़े गेंदबाज को लगातार छक्के जड़ उनके चेहरे की हंसी छिन ली. संजू सैमसन (Sanju Samson) की तूफानी पारियों से IPL का इतिहास भरा पड़ा है. आज हम आपको इस खतरनाक बल्लेबाज की एक तूफानी दोहरे शतक के बार में बताते हैं जिस पर शायद आपका ध्यान न गया हो.
10 छक्के और 21 चौके से ठोका 144 रन
2019-2020 सीजन के विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान केरल और गोवा के बीच एक मैच खेला गया था. केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. संजू सैमसन (Sanju Samson) इस मैच तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. इस खतरनाक खिलाड़ी ने 50 ओवर के इस मैच सिर्फ 129 गेंदों में नाबाद 212 रनों की पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 21 चौके शामिल थे. इस पारी के दौरान उन्होंने गोवा के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सचिन बेबी ने भी इस मैच में शतक जड़ा था और 135 गेंदों में 127 रन बनाए थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 338 रन जोड़े थे.
104 रन से जीती थी केरल
बात उस मैच की करें तो केरल ने संजू सैमसन (Sanju Samson) और सचिन बेबी के दोहरे शतक और शतक की मदद से 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 377 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में गोवा की टीम बिखर गई और 50 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन ही बना सकी और 104 रन से मैच हार गई.
ऐसा रहा भारतीय विकेटकीपर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं बावजूद इसके उन्हें उनकी क्षमता के मुताबिक अवसर टीम इंडिया में नहीं मिला है. जिसकी वजह से टीम इंडिया और बीसीसीआई की आलोचना होती रहती है. 2015 में टी 20 से अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले इस खिलाड़ी को पिछले 8 साल के दौरान 17 टी 20 मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 301 रन बनाए हैं वहीं 11 वनडे मैचों में उन्होंने 330 रन बनाए हैं.