अफगानिस्तान के खिलाफ सैम करन ने पार की बदतमीजी की हदें, मारपीट पर हुए उतारू, कैमरामैन के साथ भी की हाथापाई, VIDEO वायरल 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Video sam curran scuffles with cameraman in live match aginst afghanistan in world cup 2023

Sam Curran: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला गया. इस मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अफगानिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश बल्लेबाजों ने अफानिस्तान की गेंदबाजी के सामने हथियार डाल दिए.

इंग्लैंड दिल्ली की सपाट पिच पर 215 रनों पर ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान ने यह मैच 69 रनों से जीत लिया. इस मैच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन (Sam Curran) को काफी मार पड़ी. वह बाउंड्री पर फिल्डिंग करते हुए अफना आपा खो बैठे और कैमरामैन पर अपनी भड़ास निकली. जिसके बाद यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Sam Curran ने कैमरानमैन पर निकाली भड़ास

publive-image Sam Curran

इग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जबाव में पारी की शुरुआत करने अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जारदान और गुजबाज ने अपनी टीम को एक मजबूत स्टार्ट दिलाया. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने गत चैंपियन टीम के गेंदबाजों का जमकर कुटावा चढ़ाया.

इस दौरान गुरबाज ने अनुभवी इंग्लिश गेंदबाज सैम करन (Sam Curran) को भी नहीं बख्सा. इनके ओवर में जमकर रन बटौरे. उसके बाद फिर क्या था सैम करन अपना आपा खो बैठे. अपना ओवर खत्म करने के बाद जैसे ही वह फिल्डिंग पर गए तो बाउंड्री पर कैमरामैन ने की तस्वीरें खींचनी चाही. लेकिन सैम करन पिटाई के बाद काफी नराज दिखाई दिए

उन्होंने गुजरबाज की पिटाई गुस्सा कैमरामैन पर निकाला. उन्होंने कैमरामैन को धक्का देकर उनके साथ हाथापाई करना चाहिए. उनके इस व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.

खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे

publive-image Sam Curran

भारत में  हिन्दी की एक बहुत ही मशहूर कहावत है कि खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे. ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान के खिलाफ सैम करन (Sam Curran) के साथ देखने को मिला. वह इस मैच में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 46 रन लुटवा दिए और ऊपर के कोई विकेट भी नहीं मिला. जिसके बाद कप्तान ने उनसे गेंदबाजी करना भी उचित नहीं समझा.

इब्राहिम जारदान और गुजबाज ने ओवर में कुलकर बल्लेबाजी की. इन दोनों खिलाड़ियों ने सैम करन के एक ओवर में 20 रन बना डाले, तो दूसरे ओवर में 18 रन बटोरे. जिसके बाद फिर क्या था, उनके साथ खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाले हाल हुआ. वह गेंदबाजी ठीक-ठाक कर नहीं पाए और मैदान पर अपना गुस्सा ऊल-जलूल जगह निकाल रहे थे.

वीडियो हुआ वायरल 

यह भी पढ़े: “अब तो शर्म करो पड़ोसियों”, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में दी मात, तो भारतीय फैंस ने पाकिस्तान पर कसा तंज

England Cricket Team Sam Curran afghanistan cricket team World Cup 2023