"वो मेरे सामने कुछ नहीं...", जसप्रीत बुमराह पर भड़कीं साइना नेहवाल! दिया ऐसा बयान जस्सी का भी खौल उठेगा खून

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Saina Nehwal said Jasprit Bumrah will not be able to handle my badminton smash

Jasprit Bumrah: ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसतन रहा. अब तक खेले गए टूर्नामेंट में भारत ने चार ब्रॉन्ज मेडल और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने जसप्रीत बुमराह को खुला चैलेंज दिया है. उन्होंने अपनी बात-चीत में कहा है कि जस्सी मुझे नहीं झेल पाएगा. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

 Jasprit Bumrah को मिला चैलेंज

  • ओलंपिक 2024 के दौरान भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल इस वीडियो में उनसे सवाल पूछा गया कि भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में झंडे क्यों नहीं गाड़ पाते हैं.
  • इसका जवाब देते हुए सायना ने बताया कि हमारे देश में खिलाड़ियों को अधिक फैसिलिटी नहीं मिल पाती है. अपनी बात-चीत में उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी अपनी फील्ड का चैंपियन होता है.
  • बुमराह की गेंदबाज़ी के आगे मैं बल्लेबाज़ी नहीं कर सकती और अगर वह मेरे साथ बैंडमिंटन खेलेगा तो शायद वो मेरा स्मैश नहीं झेल पाए.

हमे फीस नहीं मिलती- नेहवाल

  • सायना नेहवाल ने इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों की ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन न करने की असली वजह भी बताई. नेहवाल के मुताबिक हमारे खिलाड़ियों को अच्छी फेसिलिटी नहीं मिलती है.
  • जबकि विदेशी खिलाड़ियों को खूब सुविधा मिलती है. भारत में क्रिकेट अकादमी हर जगह है. लेकिन अन्य स्पोर्ट्स के लिए प्रशिक्षण की कमी है और शायद यही वजह है कि अमेरिकी, चीन ऑस्ट्रेलिया मेडल जीतने की रेस में काफी आगे दिखाई देते हैं और भारत इनमें पीछे है. हमें खेलने के लिए फीस नहीं मिलती है. लेकिन दूसरे देश में खिलाड़ियों को खेलने के लिए पैसे मिलते हैं.

यहां देखें वीडियो-

वर्क लोड को मैनेज कर रहे हैं बुमराह

  • भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इन दिनों आराम पर चल रहे हैं. हाल ही में खेली गई 3 मैच की वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए उन्होंने आराम मांगा था.
  • बोर्ड  ने भी उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम दे दिया था. टी-20 विश्व कप 2024 में बुमराह ने भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया था.
  • उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में विरोधी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया और साथ में खूब दबाव भी बनाया था. विश्व कप में उन्होंने खेले गए 8 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए थे.

ये भी पढ़ें:“मेरे चयन में देरी हुई क्योंकि किसी के तलवे नहीं चाटे”, गौतम गंभीर ने BCCI सेलेक्टर्स पर उगला जहर! बयान देकर मचाई सनसनी

team india jasprit bumrah Saina Nehwal