Sai Sudharsan: इमर्जिंग एशिया कप 2023 में 19 जुलाई को बेहद रोमांचक मैच खेला गया. यह मैच भारत ए और पाकिस्तान ए टीम के बीच खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया के हीरो साई सुदर्शन रहे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक लगाया. इस पारी के बाद हर तरफ इस युवा खिलाड़ी जमकर चर्चा हो रही है. साईं सुदर्शन की इस पारी का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Sai Sudharsan ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक
आपको बता दें कि टीम इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में शतक लगाया है. उन्होंने 110 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली है. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले हैं। यानी उन्होंने महज 13 गेंदों में 58 रन ठोक डाले. साई की बदौलत टीम इंडिया ने 206 रन का लक्ष्य 36.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. इस दौरान जब साई ने विजयी शॉट लगाए तो उनका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं.
वीडियो देखें
HATS OFF @sais_1509! 🙌🤯
A century + a victory = PERFECTION
India's performance has been a force to reckon with as they have spectacularly defeated 🇵🇰Tune-in to #INDAvBANA at the #EmergingAsiaCupOnStar, July 21, 2 PM onwards only on Star Sports Network. pic.twitter.com/PrFxIO7ZJ3
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 19, 2023
साई सुदर्शन ने आईपीएल में शानदार पारी खेली
वीडियो में देखा जा सकता है कि साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)ने जैसे ही विनिंग शॉट मारा, उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया. इसके अलावा जैसे ही खिलाड़ी ने शॉट लिया तो पूरा ड्रेसिंग रूम खुशी से नाच उठा. इस बात का अंदाजा वीडियो देखकर लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि इस युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने दबाव वाले मैच में विजयी पारी खेली हो. इससे पहले इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 के फाइनल में भी ऐसी पारी खेली थी. साई ने फाइनल में सीएसके के खिलाफ 95 रन की पारी खेली, जिसके बाद से वह चर्चा में बने हुए हैं.
राजवर्धन हंगरगेकर भी चमके
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने आईपीएल 2023 में सिर्फ 8 मैच खेले. लेकिन इन 8 मैचों में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 8 मैचों में 51.71 की शानदार औसत से 362 रन बनाए. आईपीएल के 16वें सीजन में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले. इसके अलावा अगर भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच मैच की बात करें तो साई सुदर्शन के अलावा राजवर्धन हंगरगेकर भी चमके.
राजवर्धन हंगरगेकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, जिससे पाकिस्तान ए की पारी लड़खड़ा गई और वे 205 के मामूली स्कोर पर सिमट गए. इसके बाद साई ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को जिताया. अगर ये दोनों खिलाड़ी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो ये जल्द ही भारत की सीनियर टीम में जगह बना लेंगे.