VIDEO: 6,6,6,6..., गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे साईं सुदर्शन, महज 11 गेंदों में तूफानी फिफ्टी ठोक खेली 92 रन की तूफानी पारी 

author-image
Nishant Kumar
New Update
video-sai-sudharsan-played-an-inning-of-92-runs-in-11-balls-with-a-fifty-in-tnpl-2023

Sai Sudharsan: आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद भी टी20 क्रिकेट का मजा अभी भी जारी है. दरअसल, देश में तमिलनाडु प्रीमियम लीग 2023 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टीएनपीएल के इस सीजन में आईपीएल के एक खिलाड़ी का बल्ला जोर-शोर से बोल रहा है. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी आईपीएल में भी अपना शानदार फॉर्म दिखा रहा था और टीएनपीएल (TNPL 2023) में भी अपना शानदार फॉर्म दिखा रहा है।

Sai Sudharsan ने TNPL 2023 में फिर से धमाकेदार पारी खेली

Sai Sudharsan smashed 57 run in 12 ball in TNPL 2023

दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि साईं सुदर्शन हैं, जी हां साईं सुदर्शन (sai sudharsan) इस समय अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. यह मैच नेल्लई रॉयल किंग्स और लाइका कोवई किंग्स के बीच खेला गया। साई इस मैच में लाइका कोवई किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। 52 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। इस शानदार पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। सुदर्शन ने तिरुपुर के खिलाफ पहले मैच में 45 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। हालांकि ऐसा लगातार 3 बार हुआ की वह अपने शतक से चुके।

साईं सुदर्शन की धमाकेदार पारी जीत नहीं दिला सकी

Sai sudharsan

इसके अलावा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल में भी साईं सुदर्शन का कारनामा देखने को मिला था। उन्होंने इस मैच में 96 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 47 गेंदों में 96 रन बनाए। हालांकि, खिताबी मुकाबले में गत चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा। ऐसा ही कुछ पिछले दिन के मैच में भी हुआ। साईं सुदर्शन ने खेली शानदार पारी। लेकिन उनकी टीम यह मैच हार गई। इस मैच में गुरुस्वामी अजितेश के विनाशकारी शतक के आगे साईं सुदर्शन की बेहतरीन पारी भी फीकी पड़ गई। रॉयल किंग्स के अजितेश ने लगभग अकेले ही कोबे किंग्स को हरा दिया। अजितेश 60 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 112 रनों की शानदार पारी खेलकर रन आउट हुए.

नेल्लई रॉयल किंग्स ने मैच जीत लिया

टॉस हारकर कोबाई किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए। सुदर्शन ने 52 गेंदों में छह चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली और 181 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: SLS vs RUN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Trinidad T10 Blast, 4th Edition, 2023

Sai Sudharsan TNPL 2023