TNPL में साईं किशोर का आतंक, ठोकी सबसे तेज फिफ्टी, बड़े-बड़े खिलाड़ी भी नहीं कर सके ऐसा, वायरल हुआ VIDEO

Published - 26 Jun 2023, 10:04 AM | Updated - 10 Jun 2025, 03:13 PM

Sai kishore scored the fastest fifty in tnpl 2023 history

आईपीएल 2023 के बाद देश में इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) का खुमार खुमार फैंस पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. इस टीएनपीएल 2023 (TNPL 2023) में आए दिन कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे है जहां पर तमिलनाडु के युवा खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. बीती रात 25 जून को आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम बीए11सी त्रिची के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस की ओर से खेलते हुए तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ साईं किशोर ने टीएनपीएल में इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में गेंदबाज़ों का धागा खोल एक नए रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

साईं किशोर ने रचा इतिहास

Sai Kishore

दरअसल टीएनपीएल 2023 (TNPL 2023) में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के बल्लेबाज़ साईं किशोर ने इस मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी टीम पर जमकर गरजे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई और चौके और छक्कों की बरसात कर डाली. उनकी अर्धशतकीय पारी के दम पर आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस ने मुकाबला भी अपना नाम कर लिया और साथ ही उन्होंने टीएनपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपना नाम कर लिया.

साईं किशोर की तूफानी पारी

Sai Kishore

दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस की टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे साईं सुदर्शन ने धागा खोल दिया और मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने 23 गेंद में 50 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के को अपने नाम किया. उन्होंने 208.33 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि 24वीं गेंद पर वे टी नटराजन का शिकार हुए. उनकी इस पारी की चर्चा अब सोशल मीडिया के गलियारों मे तेज़ हो गई है.

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस ने जीता मुकाबला

TNPL 2023
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस और बीए11सी त्रिची के बीच खेले गए मुकाबले को आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस ने अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस की टीम ने 201 रन के विशाल स्कोर को खड़ा किया. जिसके जवाब में बीए11सी त्रिची की टीम 155 रन ही बना सकी. बीए11सी त्रिची की टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना सका.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

TNPL 2023 Sai Kishore Siechem Madurai Panthers