भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) जितना अपनी दमदार कप्तानी की वजह से प्रसिद्ध हैं, उतना ही अपनी विकेटकीपर स्किल्स की वजह से भी। उन्होंने अपनी शानदार विकेटकीपिंग की वजह से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। उनके जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज हर टीम अपने खेमे में चाहती है। वहीं, हाल ही में श्रीलंकाई विकेटकीपर ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे एमएस धोनी (MS Dhoni) की विकेटकीपिंग की याद आ गई।
चालाकी में MS Dhoni से भी आगे निकल यह विकेटकीपर
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। इसमें अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन श्रीलंकाई विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा की चालाकी के चलते वह शतक जड़ने से चूक गए। दरअसल, हुआ यह कि प्रभाथ जयसूर्या 46वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए।
इसकी पहली गेंद उन्होंने रहमत शाह को डाली, जिसपर बल्लेबाज ने स्वीप शॉट खेला। हालांकि, इससे पहले ही विकेट के पीछे से सदीरा समरविक्रमा जज कर चुके थे कि गेंद किस ओर जाएगी। ऐसे में वह पहले ही स्टम्प के बाहर जाकर खड़े हो गए और जैसे ही बॉल आई तो उन्होंने शानदार कैच पकड़ लिया। सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) की इस चालाकी को देखने के बाद फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई।
Anticipation on point 👌💯
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) February 2, 2024
Brilliant piece of wicket-keeping from #SadeeraSamarawickrama saw Rahmat Shah depart 9 runs short of his century 🧤#SonySportsNetwork #SLvAFG pic.twitter.com/SEACw7yvFj
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान धनंजय डीसिल्वा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए अफगानिस्तान टीम को बुलाया। इसके बाद टीम पहली पारी में 198 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रहमत शाह के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 91 रन की शतकीय पारी खेली।
हालांकि, सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) की चालाकी की वजह से वह इसको शतक में तब्दील नहीं कर सके। अन्य कोई भी बल्लेबाज 35 रन तक नहीं बना सका। श्रीलंका के लिए विश्वा फर्नांडो ने चार विकेट झटकाई। असिथा फ़र्नांडो और प्रभात सूर्या ने तीन-तीन विकेट निकाली।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां