चेन्नई सुपर किंग्स के घातक बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)का जलवा अब महराष्ट्र प्रीमियर लीग में भी देखने को मिला. बीती रात खेले गए मुकबाले में उन्होंने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जीती दिया. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में शानदार खेल दिखाते हुए गेंदबाज़ों की क्लास लगाई. एमपीएल का मैच नंबर 1 पुनेरी बप्पा और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच खेला गया. जिसमें ऋतुराज गायवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पुनेरी बप्पा की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मैच में चौके और छक्कों की बरसात की.
Ruturaj Gaikwad की तूफानी पारी
बता दें कि महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का पहला संस्करण खेला जा रहा है. जिसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. बीती रात खेले गए पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली पुनेरी बप्पा और केदार जाधव की अगुवाई वाली कोल्हापुर टस्कर्स आमने सामने थी. इस मैच में कप्तान ऋतुराज ने अपनी तूफानी पारी से समां बांध दिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान चौके और छक्कों की बरसात की और अपनी टीम को 5.5 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी. आईपीएल के बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Ruturaj Gaikwad at his very best in the MPL. pic.twitter.com/sXlZ72HTRY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2023
237.04 के स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने तूफानी पारी खेलते हुए 27 गेंद में 64 रनों की पारी खेली. इस दौरान ऋतुराज रान ने चौके और छक्कों की लरी लगा दी. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 5 चौके जड़े. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 237.04 के स्ट्राइक रेट को साथ बल्लेबाज़ी की. बहरहाल आईपीएल 2023 के बाद भी ऋतुराज का शानदार प्रदर्शन जारी है. बता दें कि उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में 16 मैच में 42.14 की औसत के साथ 590 रन बनाए थे. उन्होंने कुल 4 अर्धशतक को भी अपने नाम किया था.
पुनेरी बप्पा ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केदार जाधव की अगुवाई वाली कोल्हापुर टस्कर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन का औसत स्कोर खड़ा किया था. कोल्हापुर की ओर से सबसे ज्यादा रन अंकित बावने ने बनाए थे. उन्होंने 57 गेंद में 72 रन की पारी खेली थी. वहीं जवाब में पुनेरी बप्पा की टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की तूफानी पारी के दम पर मुकाबले को 5.5 ओवर शेष रहते और 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम