Rohit Sharma: टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करना चाहेगी. भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa vs India) के बीच आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह नेट पर कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आए.
Rohit Sharma ने नेट में किया कड़ा अभ्यास
माना जा रहा था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर इतिहास रचेगी. भारत अभी तक अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. मगर इस बार भी यह सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा. क्योंकि अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को 32 रनों से शिकस्त दी थी. ऐसे में भारत दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर कर पाएगा.
दूसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वह नेट सेशन में जमकर पसनी बहाते हुए नजर आए, रोहित इस दौरान कुछ बड़े शॉट्स खेले तो वहीं उन्होंने अच्छी गेंदों को डिफेंड भी किया. वह खुद भी जानते हैं कि दूसरे टेस्ट में उनका रन बनाना कितना जरूरी है, नहीं तो टीम इंडिया मुसीबत में पड़ सकती है.
पहले टेस्ट में हिटमैन नहीं खेल पाए बड़ी पारी
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला पूरी तरह से शांत दिखा. रोहित अफ्रीकी कंडीशन में रैड बॉल के साथ रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया. लेकिन वह बड़ी पारी फिर भी नहीं खेल सकें और 5 रन बनाकर सस्ते में निपट गए.
मगर दूसरे मुकाबले में हिटमैन कोई गलती नहीं करना चाहेंगे. बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद साधारण है. उन्होंने साउथ अफ्रीका में 9 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 9 पारियों में रोहित ने 14.22 की खराब औसत से महज 128 रन बनाए हैं
यहां देखें वीडियो...
Rohit Sharma working hard in nets ahead of 2nd Test.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2023pic.twitter.com/9jVPN3QNAr
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को इस खूंखार खिलाड़ी ने लगाया 5 करोड़ का चूना, अचानक IPL 2024 खेलने से कर दिया इनकार, सामने आई बड़ी वजह