Travis Head: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज पहनने के लिए ताबड़तोड़ मेहनत कर रही है. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया मज़बूत स्थिती में नज़र आ रही है. इस मैच में भारतीय कप्तान, चार तेज़ गेंदबाज़ों क साथ मैदान पर उतरे हैं. मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें अजिंक्य रहाणे, ट्रेविस हेड का (Travis Head )कैच छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद रोहित शर्मा उनपर भड़क उठते हैं
अजिंक्य रहाणे ने छोड़ा Travis Head का कैच
दरअसल इस मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट जल्द ही चटका लिए. पांचवे नंबर पर बलल्बज़ी करने आए ट्रेविस हेड ने आक्रमक रूप अपनाया और शानदार खेल दिखाया. इस दौरान जब मोहम्मद शमी पारी का 57वां ओवर कर रहे थे तभी अजिंक्य रहाणे ने खतरनाक दिख रहे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज का कैच छोड़ दिया. इस दौरान कंगारू बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करते हैं.
शॉट इतना तेज़ होता है कि स्लिप में फील्डिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे कैच लेने में नाकाम साबित होते हैं और गेंद सीमा रेखा के बाहर चली जाती है. यह देख कप्तान रोहित शर्मा अपना सिर पकड़ लेते हैं और मोहम्मद शमी भी उनसे नाराज़ दिखाई देते हैं. इसका अंदाजा आप वीडियो में देखकर लगा सकते हैं.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) June 6, 2023
कैच छूटने के बाद ठोका शतक
मैच में अजिंक्य रहाणे के कैच छूटने के बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) ने गेंदबाजों का धागा खोल दिया. उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई. ट्रेविस हेड की पारी देखकर ऐसा लग लग रहा था कि वह टेस्ट नहीं बल्कि वनडे खेल रहे है. पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले उन्होंने शानदार शतक जड़ा. वहीं पहली पारी के बाद ट्रेविस हेड 156 गेंद में 146 रन की पारी खेलकर मैदान पर जमे हुए हैं. अब तक ट्रेविस हेड 22 चोके और 1 छक्के जड़ कर क्रीज पर टीके हुए है.
18 महीने बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे
वहीं अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने 18 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की हैं. आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनका चयन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए किया गया है. भारतीय टीम को इस मैच में अजिंक्य रहाणे से काफी उम्मीदें होंगी.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम