VIDEO: रहाणे के हाथ में आई गेंद को छोड़ता देख रोहित-शमी का फूटा गुस्सा, तो जीवनदान मिलने पर ट्रेविस हेड ने मनाई खुशी
Published - 08 Jun 2023, 05:45 AM

Table of Contents
Travis Head: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज पहनने के लिए ताबड़तोड़ मेहनत कर रही है. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया मज़बूत स्थिती में नज़र आ रही है. इस मैच में भारतीय कप्तान, चार तेज़ गेंदबाज़ों क साथ मैदान पर उतरे हैं. मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें अजिंक्य रहाणे, ट्रेविस हेड का (Travis Head )कैच छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद रोहित शर्मा उनपर भड़क उठते हैं
अजिंक्य रहाणे ने छोड़ा Travis Head का कैच
शॉट इतना तेज़ होता है कि स्लिप में फील्डिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे कैच लेने में नाकाम साबित होते हैं और गेंद सीमा रेखा के बाहर चली जाती है. यह देख कप्तान रोहित शर्मा अपना सिर पकड़ लेते हैं और मोहम्मद शमी भी उनसे नाराज़ दिखाई देते हैं. इसका अंदाजा आप वीडियो में देखकर लगा सकते हैं.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) June 6, 2023
कैच छूटने के बाद ठोका शतक
मैच में अजिंक्य रहाणे के कैच छूटने के बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) ने गेंदबाजों का धागा खोल दिया. उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई. ट्रेविस हेड की पारी देखकर ऐसा लग लग रहा था कि वह टेस्ट नहीं बल्कि वनडे खेल रहे है. पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले उन्होंने शानदार शतक जड़ा. वहीं पहली पारी के बाद ट्रेविस हेड 156 गेंद में 146 रन की पारी खेलकर मैदान पर जमे हुए हैं. अब तक ट्रेविस हेड 22 चोके और 1 छक्के जड़ कर क्रीज पर टीके हुए है.
18 महीने बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम
Tagged:
WTC Final 2023 ajinkya rahane Travis Head Rohit Sharma ICC WTC 2023 ind vs aus