बांग्लादेश के खिलाफ तिलक वर्मा को रोहित ने पहनाई डेब्यू कैप, तो टीम ने तालियों की गड़गड़ाहट से बढ़ाया हौसला, वायरल हुई तस्वीरें

Published - 15 Sep 2023, 10:40 AM

Video Rohit Sharma gives debut to Tilak Verma in ODI against Bangladesh in ind vs ban match

Tilak Varma: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 के अपने आखिरी मुकाबले में प्लेइंग XI में कई अहम बदलाव किए हैं. इस मैच का एशिया कप के फाइनल के समीकरण पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है यही वजह है कि कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो कई खिलाड़ियों को पहली बार टूर्नामेंट में प्लेइंग XI में मौका दिया गया है. इस मैच में भारत के लिए युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भी डेब्यू किया. रोहित शर्मा ने उन्हें पहली बार इस फॉर्मेट में पदार्पण का मौका दिया है. इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

रोहित ने पहनाई तिलक वर्मा को डेब्यू कैप

Tilak Varma
Tilak Varma

IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद 20 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया में मौका दिया गया था. उन्होंने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद उनका चयन वनडे फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप के लिए हुआ.

ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उनको खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका मिला है. उन्हें डेब्यू कैप कप्तान रोहित शर्मा ने दी. टी 20 फॉर्मेट की धमाकेदार शुरुआत करने वाले तिलक वर्मा से उम्मीद है कि वे वनडे करियर की भी शुरुआत शानदार और यादगार तरीके से करेंगे.

इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

Suryakumar Yadav

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या,मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. तिलक वर्मा की डेब्यू के साथ ही सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा को टूर्नामेंट में पहली बार प्लेइंग XI में शामिल किया गया है. वहीं मोहम्मद शामी जो नेपाल के खिलाफ प्लेइंग XI का हिस्सा थे उनकी भी टीम में वापसी हुई. श्रीलंका के खिलाफ बाहर रहे शार्दुल ठाकुर ने भी प्लेइंग XI में वापसी कर ली है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढ़ें- फिर खतरनाक फॉर्म में लौटे भुवनेश्वर कुमार, बल्लेबाजों का बने काल, 12 विकेट लेकर सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

Tagged:

Rohit Sharma asia cup 2023 Tilak Varma IND vs BAN