Tilak Varma: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 के अपने आखिरी मुकाबले में प्लेइंग XI में कई अहम बदलाव किए हैं. इस मैच का एशिया कप के फाइनल के समीकरण पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है यही वजह है कि कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो कई खिलाड़ियों को पहली बार टूर्नामेंट में प्लेइंग XI में मौका दिया गया है. इस मैच में भारत के लिए युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भी डेब्यू किया. रोहित शर्मा ने उन्हें पहली बार इस फॉर्मेट में पदार्पण का मौका दिया है. इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
रोहित ने पहनाई तिलक वर्मा को डेब्यू कैप
IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद 20 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया में मौका दिया गया था. उन्होंने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद उनका चयन वनडे फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप के लिए हुआ.
ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उनको खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका मिला है. उन्हें डेब्यू कैप कप्तान रोहित शर्मा ने दी. टी 20 फॉर्मेट की धमाकेदार शुरुआत करने वाले तिलक वर्मा से उम्मीद है कि वे वनडे करियर की भी शुरुआत शानदार और यादगार तरीके से करेंगे.
All set for his ODI debut! 👌👌
Congratulations to Tilak Varma as he receives his #TeamIndia ODI cap from captain Rohit Sharma 👏 👏#AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/kTwSEevAtn
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या,मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. तिलक वर्मा की डेब्यू के साथ ही सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा को टूर्नामेंट में पहली बार प्लेइंग XI में शामिल किया गया है. वहीं मोहम्मद शामी जो नेपाल के खिलाफ प्लेइंग XI का हिस्सा थे उनकी भी टीम में वापसी हुई. श्रीलंका के खिलाफ बाहर रहे शार्दुल ठाकुर ने भी प्लेइंग XI में वापसी कर ली है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.