VIDEO: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Published - 23 Jul 2023, 06:23 AM

VIDEO Rohit Sharma forgot the captaincy then Virat Kohli took over the front of Team India refused t...

WI vs IND: कप्तान बनाए नहीं जाते हैं. यह एक प्राकृतिक गुण है जो किसी व्यक्ति समाहित होती है. इसकी वजह से वह व्यक्ति किसी विषय पर अपनी बात रखने या फिर अपना निर्णय देने में हिचकिचाता नहीं है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक ऐसा ही नजारा दिखा जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों को समझाते हुए नजर आ रहे हैं. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

रोहित को समझाते हुए विराट कोहली का वीडियो वायरल

WI vs IND: Virat Kohli
WI vs IND: Virat Kohli

मैच के दौरान आर अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे जबकि स्ट्राइक पर जर्मिन ब्लैकवुड. अश्विन की लेग स्टंप पर जाती एक गेंद ब्लैकवुड के पैड को टच करती हुई विकेटकीपर ईशान किशन के दास्तानों में जा पहुँची. गेंदबाज सहित सभी खिलाड़ियों ने आउट की अपील की जिसे अंपायर ने अस्वीकार कर दिया जिसके बाद रोहित शर्मा पर डीआरएस लेने का दबाव बढ़ा.

तभी स्लिप पर फिल्डिंग कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने रोहित शर्मा को डीआरएस लेने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि गेंद बैट से नहीं पैड से टकराई है और फिर रोहित ने डीआरएस लेने का विचार छोड़ दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli का 500 वां मैच

Virat Kohli
Virat Kohli

ये टेस्ट मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के अंतराष्ट्रीय करियर का 500 वां मैच है. इस मैच को इस दिग्गज बल्लेबाज ने 121 रन की पारी खेल यादगार बना दिया. कोहली ने 5 साल बाद विदेशी जमीन पर शतक लगाया है. ये उनके करियर का कुल 76 वां और टेस्ट करियर का 29 वां शतक था.

मजबूत स्थिति में भारत

WI vs IND: Rohit Sharma-Mohammed Siraj
WI vs IND: Rohit Sharma-Mohammed Siraj

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत इस टेस्ट पर मजबूत पकड़ बना चुका है. वेस्टइंडीज के लिए सुखद ये है कि उसने विकेट नहीं खोए लेकिन उसकी रन गति काफी धीमी है. तीसरे दिन की शुरुआत विंडिज ने 1 विकेट के नुकसान परल 86 रन से की थी और दिन खत्म होने तक 5 विकेट पर 229 रन बनाए थे. कप्तान क्रैग ब्रेथवेट 75 रन बनाकर आउट हुए. एलिक अथांजे 37 और जेसन होल्डर 11 पर नाबाद हैं. जडेजा को 2 जबकि सिराज, अश्विन और मुकेश 1-1 विकेट मिले.

ये भी पढ़ें- विदेशी T20 लीग में आपस में भिड़े RCB के 2 दिग्गज, विराट कोहली के दोस्त को शर्म से झुकाना पड़ा सिर

Tagged:

WI vs IND Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.