रोहित शर्मा के भूलने की नहीं जा रही बीमारी, अब अफगानिस्तान के खिलाफ कर बैठे ये गलती, VIDEO देख फैंस के उड़े होश

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma forgot kuldeep yadav name before toss in ind vs afg 1st t20 match

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी चीजें भूलने की आदत जगजाहिर है। उन्हें अक्सर चीजें भूलते हुए देखा जाता है। कभी उन्हें अपना पासपोर्ट रखना याद नहीं रहता तो कभी वह भूल जाते हैं कि टॉस के बाद उन्हें बैटिंग करनी है या बॉलिंग। इसी बीच एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी इस समस्या से जूझते नजर आए। वीरवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान का ऐसा ही अंदाज देखने को मिला। इससे जुड़ी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस भी हैरत में हैं।

टॉस के वक्त Rohit Sharma भूले अपने ही खिलाड़ियों का नाम

rohit sharma

दरअसल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जोकि टॉस प्रक्रिया के दौरान का है। दरअसल, हुआ यह है कि टॉस का सिक्का उछालने के बाद कमेंटेटर कार्तिक मुरली ने रोहित शर्मा से पूछा कि कौन-कौन से खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन उन्हें खिलाड़ियों के अच्छे से नाम याद नहीं थे।

ऐसे में उन्होंने कहा कि मैंने टॉस से पहले आपको टीम बताई थी। हालांकि, उन्होंने आवेश खान, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल का नाम तो ले लिया, मगर वह एक खिलाड़ी को भूल गए। ऐसे में एंकर ने उन्हें याद दिलाया कि कुलदीप यादव प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं। इसके बाद वह टीम बता पाए। वहीं, अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

पहले भी भूल चुके हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉस के दौरान कुछ भूले हों। इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं। पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा टॉस जीतकर भूल गए थे कि पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी। हालांकि, इससे पहले वह पासपोर्ट, रिंग जैसी चीजें भी भूल चुके हैं। इसके अलावा धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि रोहित शर्मा को चीजें भूलने की आदत है। वह अपने मोबाईल, लैपटॉप जैसे चीजें कही भी रखकर छोड़ देते हैं। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG IND vs AFG 2024