VIDEO: टी20 क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहते थे रोहित शर्मा, जबरन इस वजह से कहा अलविदा, खुलासे से मची सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma did not want to retire from T-20 format know reason here

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस की सरज़मीं पर टी-20 विश्व कप 2024 पर अपना कब्ज़ा जमाते हुए इतिहास रच दिया. भारत ने 13 साल बाद विश्व कप को अपने नाम किया. टूर्नामेंट के बाद, पहले भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया फिर थोड़ी देर बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी टी-20 से संन्यास लेने की बात कही. हालांकि अब उन्होंने खुलासा किया है कि वो संन्यास लेने के मूड में नहीं थे. लेकिन ज़बरदस्ती उन्हें इस बड़ी वजह से रिटायरमेंट की घोषणा करनी पड़ी.

संन्यास नहीं लेना चाहते थे रोहित

  • टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस को भी मायूस कर दिया. किसी भारतीय फैंस ने नहीं सोचा था कि रोहित टी-20 प्रारूप को टी-20 विश्व कप 2024 के बाद छोड़ देंगे.
  • शायद रोहित ने भी अपने संन्यास का प्लान नहीं किया था. ऐसा खुद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया. उन्होंने कहा
  • "मैंने सोचा नहीं था कि टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लूंगा. लेकिन हालात ऐसा आ गया कि मुझे ऐसा करना पड़ा. टी-2-0 क्रिकेट से दूरी बनाने का ये मेरे लिए सबसे अच्छा समय था. विश्व कप जीतकर संन्यास लेने से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता."
  • रोहित के बयान से ये साफ हो गया कि वे कुछ साल और भारतीय टी-20 टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे.

यहां देखें वीडियो-

इस वजह से लिया संन्यास

  • रोहित इन दिनों 35 साल के हो चुके हैं. ऐसे में उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने के लिए संन्यास का ऐलान कर दिया. अगला टी-20 विश्व कप 2 साल बाद खेला जाएगा.
  • तब तक रोहित का तीनों फॉर्मेट में बने रहना काफी मुश्किल था. अब उनके जाने के बाद टी-20 प्रारूप में नए कप्तान और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. युवा खिलाड़ियों के पास भी आगामी विश्व कप की तैयारी करने में 2 साल का समय रहेगा.

शानदार रहा आखिरी सफर

  • टी-20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार प्रदर्शन किया. वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे.
  • रोहित ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. उन्होंने टूर्नामेंट में 8 मैच खेलते हुए 36.71 की औसत के साथ 257 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले. विश्व कप में की गई शानदार बल्लेबाज़ी रोहित को हमेशा याद रहेगी.

ये भी पढ़ें: ना यशस्वी, ना ईशान, ये 23 साल का खूंखार ओपनर रोहित शर्मा को करेगा T20 में रिप्लेस, हिटमैन की तरह लगाता है लंबे-लंबे छक्के

team india Rohit Sharma IND VS SA T20 World Cup 2024