इंग्लैंड को रौंदने के लिए रोहित-विराट को दी गई खास ट्रेनिंग, प्रैक्टिस देख चकरा जाएगा फैंस का सिर, VIDEO हुआ वायरल

Published - 27 Oct 2023, 05:28 AM

इंग्लैंड को रौंदने के लिए रोहित-विराट को दी गई खास ट्रेनिंग, प्रैक्टिस देख चकरा जाएगा फैंस का सिर, V...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 5 मैच धमाकेदार अंदाज में जीते हैं. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के पीछे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अहम भूमिका रही है. दोनों के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. भारत का अगला मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में गत विजेता इंग्लैंड के साथ खेला जाना है. टीम इंडिया इस मैच में भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी जिसके लिए सभी खिलाड़ी इकाना स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. रोहित और विराट का भी इस मैच के लिए स्पेशल ट्रेनिंग करते हुए देखे गए. जिससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है.

रोहित और कोहली ने की खास प्रैक्टिस

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

इंग्लैंड से होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम जमकर अभ्यास कर रही है ताकि मैच के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. भारतीय टीम की अबतक की सफलता में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ ही क्षेत्ररक्षण का अहम रोल रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली फिल्डिंग का अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. खासतौर पर वे कैच पकड़ने का अभ्यास कर रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ कैसा है रोहित-विराट का रिकॉर्ड?

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 मैचों में 45.50 की औसत से 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 637 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 137 है. वहीं विराट ने 35 मैचों में 43.22 की औसत से 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 1340 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 122 रन है.

भारत को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते हुए पांड्या के बाएं टखने में इंजरी आ गई थी. पहले कहा गया था कि वे इंग्लैंड के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएंगे लेकिन अब खबर ये है कि स्टार खिलाड़ी के पूरी तरह फिट होने में अभी 10 दिन का समय लग सकता है इसलिए वे इंग्लैंड के साथ साथ श्रीलंका और साउथ अफ्रीका मैच से भी बाहर रह सकते हैं. हार्दिक का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पीएम मोदी के आगे जोड़े हाथ, वर्ल्ड कप 2023 के बीच रखी ये खास मांग

Tagged:

World Cup 2023 Ind vs Eng Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.