रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बनीं. भारत लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई की विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया. जहां उन्हें देखने के लिए करोड़ों के तादाद में फैंस पहुंचे. कैमरे की जहां तक नजर जा रही थी वहां तक सिर्फ फैंस ही फैंस नजए आए.
कहते हैं कि मुंबई कभी निराश नहीं करती. यही वजह रही भारत की ऐतिहासिक जीत में भारी संख्या में फैंस स्टेडियम में एकत्रित हुए. रोहित-विराट ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. दोनों खिलाड़ियों ने दिल खोलकर पहली बार बड़े मंच पर एक साथ डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है.
Rohit Sharma और विराट कोहली का 'विक्ट्री डांस'
- टीम इंडिया के विश्व विजेता बाद पूरे भारतवर्ष में खुशी का आलाम है. इस बात का अंदाजा मुंबई में निकाली गई विक्ट्री परेड से लगाया जा सकता है.
- भारत की इतिहासिक जीत पर BCCI ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में एक सेरेमनी का आयोजन किया.
- जिसमें स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ आया. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने प्रशंसको का अभिवादन स्वीकार किया
- विराट- रोहित जीत की खुशी में अपने आप को रोक नहीं पाए. दोनों खिलाड़ियों ने जमकर एक साथ डांस किया.
- इस दौरान उनके साथ पूरी टीम भी थिरकती हुई नजर आई. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी खुशी के में चार चांद लग जाएंगे.
- क्योंकि, यह खूबसूरत मूमेंट लोगों के जगन में लाइफ टाइम याद रहने वाला है.
Mentally, we'll remain here forever. ❤️pic.twitter.com/y6hopKrHQc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
दोनों खिलाड़ियों को फैंस हमेशा करेंगे मिस
- टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
- दोनों खिलाड़ियों ने सही समय पर अपनी रिटारयरमेंट का ऐलान किया. फैंस उनके इस फैसले से सहमती जता रहे हैं.
- रोहित और विराट का सपना था कि वह अपने का कार्यकाल में एक बार टीम इंडिया को ICC का खिताब जीताए.
- दोनों प्लेयर्स यह उपलब्धि हासिल करने में करीब 15 साल का समय लगा. लेकिन,अपनी कड़ी मेहनत से सपना पूरा कर दिखाया.
- अब दोनों प्लेयर्स की नजर अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर होगी.
यह भी पढ़ें: ICC ने की ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए इन 3 नामो की घोषणा, रोहित-बुमराह को इस खिलाड़ी से मिली टक्कर