Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. टी-20 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है. 2 जून से होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले भारतीय टीम को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर को एक्सपलोर करते हुए देखा गया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस इस शहर का पूरा आनंद लेते हुए नजर आए. लेकिन, इसी बीच दोनों बारिश में फंस गए. इसके बाद फिर क्या हुआ इसका अंदाजा वीडियो देखकर लगा सकते हैं.
बारिश में फंसे Rohit Sharma और राहुल द्रविड़
- विश्व कप 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों एक होटेल में खड़े हैं और बारिश खत्म होने का इंतज़ार कर रहे हैं.
- हालांकि जब बारिश नहीं रुकती है तो दोनों भीग कर गाड़ी तक पहुंचने का फैसला करते हैं. इस दौरान रोहित ड्राइवर को गाड़ी के गेट खोलने का इशारा करते हैं और वे बारिश से बचकर दौड़ते हुए गाड़ी में जाकर बैठ जाते हैं.
- इसके बाद द्रविड़ भी भागकर गाड़ी में जाकर बैठ जाते हैं. इस पूरे मामले को किसी फैन द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया.
- दोनों किस तरह से सड़क पर अफरा-तफरी में देखे जाते हैं इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकता हैं.
यहां देखें वीडियो-
Team India spotted in New York. Wait for Rohit Sharma’s sprint. 😂 pic.twitter.com/QlfPlSSLAW
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) May 29, 2024
1 जून को अभ्यास मैच
- 2 जून से शुरू हो रहे विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों को पूरा करने के लिए 1 जून को अभ्यास मैच खेलेगी, जहां उसका सामना बांग्लादेश से होगा.
- इसके बाद टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. 9 जून को महामुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा.
- वहीं 12 जून को भारतीय टीम यूएसए के साथ खेलेगी. इसके बाद लीग का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेला जाएगा.
हार्दिक और संजू टीम में हुए शामिल
- आईपीएल 2024 फाइनल से पहले रोहित शर्मा के अलावा कई खिलाड़ियों ने अमेरिका के लिए उड़ान भरी थी. पहले बैच में हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन टीम के साथ नहीं दिखे थे.
- रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हार्दिक लंदन में हैं और वे सीधा अमेरिका में ही भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. वहीं संजू किसी निजी काम से दुबई में थे और वे भी सीधा टीम के साथ अमेरिका में ही जुड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: नाम.. पैसा.. रूतबा.., काव्या मारन के पास किसी भी चीज की नहीं है कमी, 32 की उम्र में इतने करोड़ की हैं मालकिन