Rohit Sharma-Mukesh Kumar: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया पारी और 32 रन से हार गई. इस पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. अब सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी को केपटाउन में शुरू होगा.
टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर भड़कते हुए नजर आए...
Rohit Sharma के साथ नेट्स पर उतरे Mukesh Kumar
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच से पहले प्रैक्टिस करते नजर आए. इस दौरान उनके साथ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar )भी नजर आए. उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी करते देखा गया. प्रैक्टिस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित मुकेश से बातचीत करते नजर आए. प्रैक्टिस के दौरान मुकेश रोहित से अपनी गेंदबाजी को लेकर कुछ सवाल पूछ रहे हैं.
मुकेश पर भड़के रोहित शर्मा
रोहित शर्मा(Rohit Sharma ) को गेंदबाजी करने के बाद मुकेश कुमार (Mukesh Kumar )पूछ रहे हैं कि क्या गेंद अंदर आ रही है. इस पर रोहित उन्हें समझा रहे हैं कि गेंद हवा में नहीं घूमी. धीरे से अन्दर आया. इसलिए वह उन्हें समझा रहे हैं कि कैसे गेंदबाजी करनी है. नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पूरी घटना को समझा जा सकता है. आपको बता दें कि मुकेश का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया था. इसमें नहीं खेला. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में मौका मिला है. लेकिन अब अभ्यास मैच देख रहे हैं कि मुकेश दूसरा मैच खेलते नजर आ सकते हैं.
यहां वीडियो देखें
मुकेश कुमार ने पूछा भइया गेंद अंदर आया क्या, रोहित ने कहा, हवे में नहीं घूमा, धीमे धीमे अंदर आया। मुकेश को कैसी गेंदबाजी करनी है ये समझाते रोहित....#INDvSA pic.twitter.com/HWS9UbzVeC
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) December 30, 2023
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच का रहा था ऐसा हाल
इसके अलावा अगर भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में केएल राहुल (101) के शतक की बदौलत 245 रन बनाए थे. कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे. जवाब में मेजबान टीम ने डीन एल्गर (185) और मार्को जेन्सेन (84*) की पारियों की बदौलत 408 रन बनाए और 163 रनों की अहम बढ़त ले ली. भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन दूसरी पारी में भी जारी रहा और पूरी टीम सस्ते में (131) आउट हो गई. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए थे.