विडियो: रोहित बने सुपरमैन लिया ऐसा कैच देखकर हैरान रह गये अम्पायर और दर्शक, देखने वाली थी कोहली की प्रतिक्रिया

Published - 07 Nov 2017, 07:39 PM

खिलाड़ी

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आज तीसरा मैच आज खेला गया. वर्षा बाधित इस मैच को सिर्फ 8-8 ओवर कर दिया गया था. कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करना का निर्णय लिया.

भारत ने बल्लेबाज़ नही कर सके कुछ ख़ास

photo credit: bcci

भारत के सलामी बल्लेबाज़ आज कुछ खास नही कर सके. दोनों सलामी बल्लेबाज़ धवन और रोहित सिर्फ 15 रन के स्कोर तक वापस लौट गए. वही कोहली भी आज कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 13 रन बना के आउट हो गए. वही आखिर में मनीष पाण्डेय की 17 रन की पारी की वजह से भारत ने 8 ओवर में 67 का स्कोर खड़ा किया.

photo credit: bcci

न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ हुए फेल

photo credit: bcci

न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ एक बार फिर से दबाव में आ कर बिखर गए. टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ गुप्टिल डक पर आउट हो गए. वही उनके साथी बल्लेबाज़ मुनरो भी 7 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद फिल्पस और विलियमसन ने टीम को संभाला.दोनों ने 15 रन की महत्वपूर्ण सझेदारी की.

photo credit: bcci

इस दौरान बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में दोनों बल्लेबाज़ आउट हो गए. विलियमसन ने आज 9 रन बनाए, वही फिल्पस ने 11 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद ग्रैंडहोम ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन उनकी 17 रन छोटी पारी टीम को जीत नही दिला सकी और पूरी टीम सिर्फ 61 रन ही बना सकी.

रोहित बने मैदान पर सुपरमैन

पारी के दुसरे ओवर में मुनरो ने बुमराह की गेंद पर के बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान रोहित ने पीछे की तरफ भागते हुए हवा में उनका शानदार कैच ले लिया.

विडियो यहाँ देखें

https://twitter.com/eevinay/status/927957908263809024?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fvideo-rohit-become-superman-in-feild%2F

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma india cricket team