Robin Uthappa: जिम अफ्रो टी10 लीग इस समय जिम्बाब्वे में खेली जा रही है. बता दें कि 20 जुलाई से शुरू हुई यह टी10 लीग अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में 28 जुलाई को इस टी10 लीग में हरारे हेरिकैनीज़ और केप टाउन सैम्प्ट आर्मी के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया. इस मैच में दोनों टीम के बल्लेबाजों के बीच तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. हालांकि, जिस बल्लेबाज की बल्लेबाजी ने सबका दिल जीता वो थे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा(Robin Uthappa).
पूर्व भारतीय खिलाड़ी Robin Uthappa ने खेली तूफानी पारी
आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का इस मैच में प्रचंड फॉर्म देखने को मिला है. इस दौरान उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जिम अफ्रो टी10 लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में हरारे हेरिकेन के कप्तान उथप्पा ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. बताते चले कि इस मैच में केपटाउन सैम्प्ट आर्मी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए.
उथप्पा ने 88 रन ठोके
जवाब में हरारे हेरिकेन्स ने 9वें ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान हरारे हेरिकेन के कप्तान रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने मैदान पर अंतिम टीम की जीत सुनिश्चित की. बता दें कि इस मैच में रॉबिन उथप्पा ने 36 गेंदों का सामना किया. नाबाद 88 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 8 चौके निकले. यानी उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 68 रन बनाए.
https://twitter.com/yogeshrakh222/status/1684977803417280512?s=20
रॉबिन उथप्पा की टीम का अगला मुकाबला डरबन कलंदर्स से होगा
इसके अलावा आपको बता दें कि रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)की कप्तानी वाली हरारे हेरिकेंस का अगला मैच डरबन कलंदर्स के साथ होने वाला है. बता दें कि टी10 लीग का पहला क्वालीफायर डरबन कलंदर्स और जोर्ग के बीच खेला गया. इस मैच में जोर्गबर्ग ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ जोएबबर्ग ने फाइनल में जगह बना ली.
वहीं, डरबन ने हार के साथ दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली. एलिमिनेटर मैच हरारे और केपटाउन के बीच खेला गया. केपटाउन हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया, जबकि हरारे क्वालीफायर में पहुंच गया. अब दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम 29 जुलाई को फाइनल में जॉबबर्ग से भिड़ेगी.