Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लगभग डेढ़ साल बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार वापसी की है. आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद पंत विश्व कप 2024 में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को रोमांचित कर रहे हैं. विश्व कप में ऋषभ ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले ली है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तीन नंबर पर बैटिंग के लिए आ रहे हैं जबकि कोहली ओपनिंग कर रहे हैं. इसी बीच पंत का विराट कोहली पर दिए कुछ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुस्सैल कोहली को शायद ये बयान सुन गुस्सा आ जाए.

Rishabh Pant ने कोहली को बताया शरारती

  • आईपीएल 2024 में वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने खेल और बयानों से लगातार सर्खियों में रहे हैं. विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका जाने से पहले इंडिया टीवी के मशहूर टॉक शो आप की अदालत में पहुँचे थे.
  • इस शो में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़े सवालों पर खुलकर जवाब दिया. एंकर ने कहा कि, विराट ने आपको शांत रहने के लिए कहा था लेकिन आप शांत नहीं हुए.
  • इस पर पंत ने कहा कि वे मुझे शांत होने के लिए कहते हैं लेकिन वे खुद भी शरारत करते रहते हैं.

आप उन्हें चाचा क्यों कहते हैं?

  • शो में एंकर ने जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से पूछा कि आप विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए चाचा क्यों कहते हैं. क्या विराट इसके लिए आप को डांट लगाते है.
  • इस पर ऋषभ ने कहा कि मैं उनके मेरे सामने आने से पहले ही कट लेता हूँ. इसके अलावा विराट को छेड़ने के सवाल पर पंत ने इसे मजाकिया अंदाज और कोहली के साथ उनके मजबूत बांड का हवाला दिया.

ये भी पढ़ें- बटलर-सॉल्ट के तूफान पर जैम्पा ने फेरा पानी, 201 रनों के बोझ तले दबा इंग्लैंड, 36 रन से ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत

शानदार फॉर्म में पंत

  • लगभग 1.5 साल इंजरी की वजह से क्रिकेट से बाहर रहने के बाद जब पंत अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी तो फैंस को शायद विश्वास नहीं था कि वे फिर से पुराने पंत की तरह दिखेंगे.
  • पंत (Rishabh Pant) ने फैंस और विशेषज्ञों को हैरान किया है और अपनी फिटनेस और फॉर्म से साबित किया है कि इंजरी के बाद वे और मजबूती से क्रिकेट में लौटे हैं.
  • आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत को टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुना गया. बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में बैटिंग के लिए मुश्किल पिच पर उन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ा था.
  • इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ भी 26 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए थे. इन 2 पारियों से उन्होंने बता दिया है कि भारतीय टीम के मध्यक्रम के लिए वे कितने अहम हैं और विश्व कप में उनकी अहम भूमिका रहने वाली है.

ये भी पढ़ें- WI vs UGA: विंडीज के आगे 10 रन भी नहीं बना पाए 9 बल्लेबाज, 39 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, 134 रन से वेस्टइंडीज ने दर्ज की धमाकेदार जीत