Rishabh pant: 18 महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh pant) का बल्ला इन दिनों खूब बोल रहा है. आईपीएल 2024 में किए गए शानदार प्रदर्शन के आधार पर पंत को टी20 विश्व कप 2024 में मौका मिला था. उन्होंने भी चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया और बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया.
इसी बीच विश्व कप के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें पंत अपने ही टीम के फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव को बदतमीज़ कह रहे हैं. उनका ये वीडियो चर्चा में है.
Rishabh pant ने कुलदीप को बताया बदतमीज
- टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम अब तक दो मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर अपने कारवां को आगे बढ़ा चुकी है. मेन इन ब्लू अपना तीसरा मुकाबला 12 जून को मेज़बान यूएसए से खेलेगी.
- हालांकि इस मैच से पहले पंत ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ किसी बात-चीत का हिस्सा बनते हैं.
- इसमें उनसे सभी खिलाड़ियों के बारे में एक शब्द कहने को कहा जाता है. ऐसे में जब कुलदीप का नाम आता है तो पंत उन्हें बदतमीज़ बुलाते हैं.
- पंत ने कुलदीप पर मज़ाकिया अंदाज़ में तंज कसा है. इसके अलावा एमएस धोनी को काल्मनेस, तो रोहित शर्मा को चिकी भी कहते हैं.
यहां देखें वीडियो-
Rishabh Pant gives one word on the following players:
Virat Kohli - Energy. 🏃♂️
MS Dhoni - Calmness. 🥶
Rohit Sharma - Cheeky. 🤪David Warner - Indian. 😂🇮🇳 pic.twitter.com/WFO96NSOae
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 11, 2024
शानदार फॉर्म में है बल्ला
- पंत (Rishabh pant)ने टी-20 विश्व के आगाज़ से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 53 रनों की शानदार पारी खेली थी.
- इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ नाबद 36 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी पंत ने 42 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार प्ले किया था.
- अब तक खेले गए 2 मुकाबले में पंत ने 78 की औसत के साथ 78 रन बना चुके है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.84 का रहा है.
कुलदीप पर नहीं है भरोसा
- अब तक खेले गए 2 मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. उनकी जगह पर अक्षर पटेल को मौका दिया जा रहा है.
- हिटमैन के इस फैसले से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो अपनी बैटिंग ऑर्डर को लंबा करना चाहते हैं. इसके अलावा यूएसए कि पिच पर फिरकी गेंदबाज़ों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही है.
- आईपीएल 2024 में कुलदीप ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी और 11 मैच में 16 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें: “मैं बहुत गुस्सा हूं”, कनाडा के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम को आई भारत की याद, इस बात से हुए भयंकर नाराज