VIDEO: रिंकू सिंह ने फिर बल्ले से मचाया कोहराम, लगातार छक्कों की बरसात कर हार रही टीम को दिलाई रोमांचक जीत

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO Rinku Singh smashed three consecutive sixes in up t20 league 2023

Rinku Singh: आईपीएल 2023 में लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रिंकू ने एक बार फिर ऐसा ही कारनामा किया है। ये कारनामा रिंकू ने 30 अगस्त से शुरू हुए उत्तर प्रदेश टी20 लीग के पहले सीजन के तीसरे मैच में किया है। इस मैच में खिलाड़ी ने सुपर ओवर में लगातार 3 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई है।

Rinku Singh ने फिर बल्ले से मचाया कोहराम

Rinku Singh

मालूम हो कि आईपीएल की तर्ज पर भारत के अधिकांश राज्यों में टी20 प्रीमियर लीग चल रही है। इस तरह यूपी में टी20 लीग का आयोजन किया गया है। यूपी टी20 लीग में 31 अगस्त को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ये मैच काशी रुद्रस और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला गया। इस मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने मेरठ मावेरिक्स के लिए खेले हुए शानदार खेल दिखाया।

सुपर ओवर में फसा मैच

रिंकू सिंह जलवा बरकरार, आईपीएल के बाद इस लीग में भी बरसाय लगातार छक्के रिंकू सिंह जलवा बरकरार, आईपीएल के बाद इस लीग में भी बरसाय लगातार छक्के

मेरठ मैवरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन, जिसमें माधव कौशिक ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। इसमें रिंकू (Rinku Singh)15 रन ही बना सके। इस चुनौती का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम 20 ओवर में 181 रन ही बना सकी। इसलिए ये मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में काशी रुद्रास की टीम ने 16 रन बनाए। इसमें कर्ण शर्मा ने एक चौका और एक छक्का लगाया।

लगातार रिंकू सिंह ने जड़े 3 छक्के

इसके बाद मेरठ टीम की ओर से रिंकू सिंह (Rinku Singh)मैदान में उतरे। सुपर ओवर की पहली गेंद डॉट होने के बाद रिंकू सिंह ने बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह पर छक्का जड़ा। बाद में ओवर की तीसरी गेंद पर रिंकू ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया। फिर चौथी गेंद पर भी उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस तरह उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाकर मैच जीता दिया।

सुपर ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह(Rinku Singh) ने कहा कि यह बहुत अच्छा अहसास है क्योंकि ऐसी स्थिति आईपीएल में भी हुई थी। सुपर ओवर तक ये काफी अच्छा मैच था। मैंने सोचा कि मुझे जितना हो सके शांत रहना चाहिए, जो मैंने आईपीएल में किया और उसी तरह 3 छक्के मारे और टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें :साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 3 खिलाड़ियों की 10 साल बाद हुई वापसी

Rinku Singh UP T20 League 2023 UP T20 League