6,6,6,6,6.., RCB के 3 करोड़ी खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार, युवराज की तरह चौके-छक्के ठोक इतनी गेंद में जड़ा तूफानी शतक, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
6,6,6,6,6.., RCB के 3 करोड़ी खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार, युवराज की तरह चौके-छक्के ठोक इतनी गेंद में जड़ा तूफानी शतक, VIDEO वायरल

RCB: आईपीएल की तर्ज पर टी20 फ्रेंच लीग का दूसरा सीजन दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है। लीग का 10वां मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया। सेंचुरियन में हुए मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 17 रन से जीत दर्ज की। कैपिटल्स कि जीत में एक खिलाड़ी बेहद ही अहम योगदान रहा। इस खिलाड़ी ने युवराज सिंह कि तरह तूफानी और आक्रमक पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। खास बात ये कि ये खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीजन में आरसीबी (RCB) टीम की तरफ से खेलता दिखाई देगा। चलिए पहले आपको बताते हैं कोन ये खिलाड़ी...

RCB के खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कोहराम

 rcb , will jacks, sa20

दरअसल यहा जिस आरसीबी (RCB )के खिलाड़ी कि बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि प्रिटोरिया कैपिटल्स के ओपनर और इंग्लैंड के खिलाड़ी विल जैक्स है, जिन्होंने ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डरबन सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में कहर बरपा दिया। इस मैच में जैक्स ने महज 41 गेंदों में 8 चौकों और 9 छक्कों की मदद से शतक लगाया और लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक दर्ज किया। इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 17 रनों से जीत हासिल की और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की, नीचे उनकी पारी की छोटी सी झलकियां देखी जा सकती है।

यहाँ देखें वीडियो

बल्ले और गेंद दोनों से कारगर साबित हुए जैक्सWill Jacks

पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने जैक्स के शतक की बदौलत निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। शुरुआत में हालात ऐसे थे कि टीम के लिए इस स्कोर तक पहुंच पाना मुश्किल लग रहा था। क्योंकि दूसरे सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट 23 रन, डी ब्रुने 2 रन और राइली रूसो 11 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन दूसरे छोर पर विल जैक्स ने मोर्चा संभाला और गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए।

उन्होंने अपनी पारी में 220 की स्ट्राइक रेट से 8 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 101 रन की ताबतोड़ पारी खेली। सिर्फ बल्ले से ही नहीं जैक्स (3-0-18-2) ने गेंद से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अब आगामी आईपीएल सीजन में आरसीबी (RCB) को भी विल जैक्स ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

विल जैक्स को RCB ने किया रिटेन

बता दें कि विल जैक्स चोट के चलते पिछला आईपीएल सीजन नहीं खेल पाय थे। लेकिन बावजूद इसके उनको आरसीबी (RCB ) ने 3.2 करोड़ में नीलामी से पहले रिटेन किया था। इसके अलावा प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जाइंट्स मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। वहीं जवाब में सुपर जाएंट्स निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 187 रन पर ही सिमट गई।

ये भी पढ़ें: भारत आने से पहले ही डर गया इंग्लैंड के ये बूढ़ा खिलाड़ी, बोले – “हम जो भी कर ले लेकिन…”

RCB Royal Challengers Bangalore Will Jacks SA20 IPL 2024