T20 Blast: इंग्लैंड में टी 20 ब्लास्ट खेली जा रही है. 30 जून को ससेक्स और केंट के बीच एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि बोपारा (Ravi Bopara) की विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला. रवि बोपारा ने अपनी पारी की बदौलत अकेले दम अपनी टीम ससेक्स को जीत दिला दी साथ ही ये भी दिखाया की वे बेशक मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी क्षमता में कोई कमी नहीं आई है.
रवि बोपारा का दमदार शतक
केंट के खिलाफ हुए मैच में रवि बोपारा (Ravi Bopara) गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने फिल्ड के चारो ओर चौके और छक्कों की बरसात करते हुए ससेक्स को विशाल स्कोर तक पहुँचाया. रवि बोपारा ने 53 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के की सहायता से 108 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी की बदौलत ही ससेक्स केंट पर बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
Ravi Bopara was in the mood last night - he scored 108 🔥
See if he can continue that form today as @SussexCCC are batting first against @Gloscricket!#Blast23
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 1, 2023
ऐसा रहा मैच
केंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. रवि बोपारा की 108 और टॉम क्लार्क की 47 रन की पारी की बदौलत ससेक्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 228 रन बनाए. जवाब में केंट की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए थे कि बारिश आ गई. बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया और डीएलएस नियम के मुताबिक ससेक्स को 11 रन से विजेता घोषित किया गया.
रवि बोपारा का अंतराष्ट्रीय करियर
भारतीय मूल के 38 साल के रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने 2007 से 2014 के बीच इंग्लैंड की तरफ से 13 टेस्ट, 120 वनडे और 38 टी 20 मैच खेले. टेस्ट में 3 शतक की मदद से 575 रन औरल 1 विकेट, वनडे में 1 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2695 रन और 40 विकेट तथा टी 20 में 3 अर्धशतक की मदद से 711 और 16 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. 2014 के बाद फॉर्म और फिटनेस के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम में उन्हें मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- अंबानी के पैसों के दम पर चुनी जाएगी वर्ल्ड कप 2023 की 18 सदस्यीय टीम, मुंबई इंडियंस के इन 8 खिलाड़ियों को सीधे एंट्री