Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे भी उन्हीं की राह पर हैं. जिस तरह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर किए गए दमदार प्रदर्शन के दम पर पहले घरेलू और फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बनाया उनके बेटे भी उसी राह पर हैं. हाल ही में द्रविड़ के बेटे ने एक ऐसी पारी खेली है जिससे उनकी प्रतिभा और क्षमता का पता चलता है.
धुंआधार बल्लेबाजी कर द्रविड़ के बेटे ने ठोके 98 रन
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने कूच बेहर ट्रॉफी में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए जम्मू कश्मीर के खिलाफ 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 13 चौके और एक छक्के लगाए. इस पारी के दौरान समित ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाएजिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समित की इस पारी की बदौलत ही कर्नाटक अंडर 19 का ये मैच पारी और 130 रन से जीता.
Samit Dravid, Rahul Dravid’s son, at Jammu while playing for Karnataka in Cooch Behar Trophy (U19) against J&K. He made 98 runs in Karnataka’s easy win.
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) December 20, 2023
📹: MCC Sports pic.twitter.com/t7EQSro023
लगातार अच्छा प्रदर्शन
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित (Samit Dravid) लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें राज्य स्तरिय क्रिकेट में लगातार मौके मिल रहे हैं और इन मौकों को वे भुना भी रहे हैं. समित सिर्फ 18 साल का हैं अगर उनके प्रदर्शन में ऐसी ही निरंतरता बरकरार रही तो वे जल्द ही भारत की अंडर 19 टीम में शामिल हो सकते हैं और IPL में भी नजर आ सकते हैं.
राहुल द्रविड़ ने तैयार की युवाओं की फौज
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग से जुड़ गए थे. भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने से पहले वे इंडिया ए और अंडर 19 टीम के कोच भी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को निखारा. श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन जैसे बड़े खिलाड़ियों की सफलता में भी राहुल द्रविड़ का अहम योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें- KKR ने निकाला तो इस टीम ने दिया सहारा, IPL 2024 में गिरते-पड़ते बिके लॉकी फर्ग्यूसन, इस फ्लॉप टीम ने खेला दांव