VIDEO: राहुल द्रविड़ के बेटे ने इस लीग में बल्ले से मचाया कोहराम, जड़ा ऐसा शॉट, चौंधिया गई फैंस की आंखें

author-image
Alsaba Zaya
New Update
video-rahul-dravid-son-samit-dravid-hit-a-brilliant-six-in-the-maharaja-trophy-2024

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा सौंपा है. खबर है कि वो जल्द ही किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे.  वहीं उनके बेटे समित द्रविड़ भी पिता की राह पर चलते हुए क्रिकेट में खूब नाम कमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समित एक दनदनाता छक्का मारते हैं, जिसे देखने के बाद फैंस की आंखे खुली की खुली रह जाती है. क्रिकेट के गलियारों में समित का ये छक्का चर्चा का विषय बना हुआ है.

Rahul Dravid के बेटे ने दिखाया दम

  • कर्णाटक में इन दिनों महाराजा ट्रॉफी चल रही है. राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid)भी इस लीग का हिस्सा बने हैं. वो इस लीग में मैसूर वॉरियर की ओर से हिस्सा ले रहे हैं.
  • इस मैच में समित ने तेज़ गेंदबाज़ को बैकफुट से ही लॉन्ग ऑन की दिशा में दनदनाता हुआ छक्का जड़ दिया. आमतौर पर इस तरह का शॉट खेलना आसान नहीं होता है.
  • लेकिन समित ने ये शॉट खेलकर साबित कर दिया की उनकी तकनीक भी पिता राहुल की तरह मज़बूत है. समित के छक्के की चर्चा अब सोशल मीडिया पर तेज़ हो गई है.

यहां देखें वीडियो-

केवल एक छक्के ही जड़ सके समित

  • इस मैच में समित की टीम मैसूर वॉरियर्स पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. टीम को औसतन शुरुआत मिली थी. हालांकि समित को नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला.
  • उनके पास लंबी पारी खेलने का भरपूर मौका था. लेकिन उन्होंने मौके को सही ढंग से नहीं भुनाया. वो इस मैच में 100 के स्ट्राइक रेट से 7 गेंद में 7 रन ही बना सके. उन्हें नवीन एमजी ने अपना शिकार बनाया था.

ऐसा था मैच का हाल

  • बारिश के कारण मैच को 20 ओवर से 18 ओवर का कर दिया गया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैसूर वॉरियर्स ने 182/6 रन बनाए. मैसूर की ओर से हर्शिल धरमानी ने 32 गेंद में 50 रनों की पारी खेली.
  • उनके अलावा मनोज भांडागे ने 33 गेंद में 58 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ब्लास्टर ने 17.1 ओवर में 183 रन बना लिए. बेंगलुरु की ओर से भुवन राजु ने 24 गेंद में 51 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज

Rahul Dravid Samit Dravid Maharaja Trophy 2024