video Rahul Dravid sent a special message to Gautam Gambhir gave him the guru mantra of coaching

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का नया हेड गौतम गंभीर को बनाया गया है. राहुल ने विश्व कप 2024 के बाद से अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप दिया था, जिसके बाद गंभीर को हेड कोच नियुक्त किया गया था. गौतम भारतीय टीम के साथ श्रीलंका रवाना हो चुके हैं, जहां पर 3 मैच की टी-20 और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. हालांकि भारत और श्रीलंका सीरीज़ शुरू होने से पहले राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को गुरुमंत्र दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राहुल ने Gautam Gambhir को दिया गुरुमंत्र

  • भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी. सीरीज़ की शुरुआत होने से ठीक पहले पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को गुरुमंत्र दिया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल नए कोच गौतम को भारतीय कोच के रोल के बारे में बता रहे हैं.
  • साथ ही उन्होंने अपने अनुभव को गौती के साथ साझा किया, जब भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 ट्रॉफी को बारबाडोस तक अपने नाम किया. वहीं राहुल ने गंभीर पर भरोसा जताया और माना कि उनकी कोचिंग में भारतीय टीम काफी सफलता हासिल करेगी. हालांकि राहुल की आवाज़ सुनने के बाद गौतम ने भी उन्हें शुक्रिया कहा और अपना आदर्श बताया.

यहां देखें वीडियो

राहुल द्रविड़ की शानदार कोचिंग

  • लगभग 3.5 साल तक राहुल ने भारतीय टीम की कोचिंग संभाली है. उनकी अगुवाई में भारत ने टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. बाद में भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 तक का सफर तय किया.
  • इसके बाद टीम ने एशिया कप 2023 और जीता. वहीं वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने बिना कोई मुकाबला गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि साल 2024 में भारत ने राहुल की कोचिंग में टी-20 विश्व कप जीता लिया.

गौतम गंभीर पर भी अहम ज़िम्मा

  • गौतम को 31 दिसंबर 2027 तक के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया है. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेगी.
  • इसके अलावा भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 में भाग लेना है. गंभीर के पास इन 3 बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का ज़िम्मा है.

ये भी पढ़ें: जब तक सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, तब तक यह भारतीय खिलाड़ी कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएगा