Rachin Ravindra: विश्व कप 2023 में किसी एक खिलाड़ी ने दुनियाभर में फैले अरबों क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है वो न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) हैं. भारतीय मूल के 23 साल के इस खिलाड़ी ने अपने पहले विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खुद को न्यूजीलैंड क्रिकेट का भविष्य घोषित कर दिया है. भारत के लिए भी ये गर्व की बात है कि कोई भारतीय किसी दूसरे देश के भविष्य के रुप में मजबूती से उभरा है. रचिन रवींद्र का बेंगलुरु से पुश्तैनी संबंध है. उनके ग्रैंड पैरेंट्स यहीं रहते हैं. सेमीफाइनल से पहले उनके घर की एक प्यारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां उनका हिन्दू रीति-रिवाज से जोरदार स्वागत हुआ.
भारतीय संस्कृति की दिखी झलक
रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) बेशक न्यूजीलैंड में जन्मे और पले बढ़े. लेकिन उनका भारत से काफी ज्यादा लगाव है. आज के दौर में वो उभरते हुए क्रिकेट स्टार हैं. लेकिन वे भारतीय मूल के हैं इस बात को वे बिल्कुल नहीं भूले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी दादी मां के साथ दिख रहे हैं. वे सोफे पर बैठे हुए हैं और उनकी दादी उनकी हिंदू रीति-रिवाज से आरती उतार रही हैं. इसके बाद वो इस खिलाड़ी की नजर भी उतारती हैं. रवींद्र टकटकी लगाए अपनी दादी की आस्था और संस्कार को गौर से देख रहे हैं. विदेश में जवान हुए लड़के का भारतीय संस्कृति में स्वागत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1722826950052630706
26 साल पहले पिता ने न्यूजीलैंड में बसा लिया था घर
रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के पिता रवि कृष्णमूर्ति एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं. वे 1997 में ही न्यूजीलैंड में सेटल हो गए थे. 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन में रवींद्र का जन्म हुआ था. उनके पिता भी क्रिकेट के खिलाड़ी रहे थे. इस दौरान वो सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फैन भी थे. इन दो महान क्रिकेटरों के नाम को मिलाकर उन्होंने अपने बेटे का नाम रचिन रवींद्र रखा. अंग्रेजी में लिखने पर रा का मतलब राहुल और चिन का मतलब सचिन से है.
21 साल में कीवी टीम के लिए किया डेब्यू
रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के क्रिकेटर बनने में उनके पिता का बड़ा योगदान रहा है. 5 साल की उम्र से वे खेल रहे हैं. साल 2016 और 2019 में न्यूजीलैंड की अंडर 19 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके रवींद्र ने 21 साल की उम्र में 2021 में अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था और तब से न्यूजीलैंड के लिए 3 टेस्ट, 21 वनडे और 18 टी 20 खेल चुके हैं. विश्व कप 2023 में जिस विश्वास के साथ उन्हें मौका दिया गया था वे पूरी तरह उस पर खरे उतर रहे हैं.
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ रवींद्र रच चुके हैं इतिहास
सचिन के नाम वाले रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने विश्व कप 2023 में सचिन तेंदुलकर का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 25 साल से कम उम्र में विश्व कप के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 1996 विश्व कप 523 रन बनाए थे. रचिन रवींद्र विश्व कप 2023 में 9 मैचों में 565 रन बना चुके हैं. फिलहाल वे इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं. वो इस विश्व कप 3 शतक लगा चुके हैं जो किसी भी कीवी बल्लेबाज द्वारा एक विश्व कप में लगाया गया सर्वाधिक है. यही वजह है कि उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट के भविष्य के रुप में देखा जाने लगा है.
ये भी पढ़ें- 1 ही दिन में पाकिस्तान को लगे 2 बड़े झटके, कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं रहे पड़ोसी, वर्ल्ड कप के बीच बड़ा उलटफेर