2 गेंद 2 विकेट, इंग्लैंड से लौटते ही आर अश्विन ने निकाला गुस्सा, बल्लेबाजों के उड़ाए परखच्चे, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO R Ashwin took 2 wickets in 2 balls in TNPL 2023

भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के स्क्वाड में जगह बनाई थी. हालांकि उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया गया था. वहीं R Ashwin अब इंग्लैंड से भारत लौट चुके हैं और तमिलनाडु प्रीमियर लीग के ज़रिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. बीती रात उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया और अपने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर महफिल लूट ली.

R Ashwin ने किया शानदार प्रदर्शन

R Ashwinबीती रात Ba11sy बनाम Dindigul Dragons के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आर अश्विन Dindigul Dragons की ओर से कप्तानी संभाल रहे थे. इंग्लैंड से लौटने के बाद उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अपने फैंस के दिलों को भी जीत लिया. आर अश्विन ने अपने स्पेल की दूसरी गेंद पर ही विकेट लिया जिसकी चर्चा चारों ओर होने लगी. उन्होंने Ba11sy के कप्तान गंगा श्रीधर राजू को अपना पहला शिकार बनाया और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. आर अश्विन ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी कर ये साबित कर दिया कि वह आईपीएल के बाद भी शानदार लय में हैं.

किफायती गेंदबाज़ी से मचाया धमाल

R Ashwin इस मैच में आर अश्विन (R Ashwin)ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने स्पेल के दौरान किफायती गेंदबाज़ी कर कुल 2 बल्लेबाज़ों को भी अपना शिकार बनाया. अपने स्पेल में उन्होंने 4 ओवर में 26 रन दिए और 2 विकेट को भी अपने नाम किया. खास बात यह रही कि आर अश्विन ने अपने स्पेल के दैरान 1 मेडन ओवर भी डाला. टी-20 में मेडन ओवर डालना उच्च कोटी की गेंदबाज़ी का सबूत है. उनके प्रदर्शन से फैंस तारीफ के कसीदें पढ़ रहे हैं.

Dindigul Dragons ने जीता मुकाबला

R Ashwin

इस मैच में आर अश्विन (R Ashwin)ने अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानी की. उनकी टीम Dindigul Dragons ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Ba11sy की टीम ने 10 विकेट खोकर 120 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में Dindigul Dragons ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. Dindigul Dragons की ओर से सबसे ज्यादा रन शिवम सिंह ने बनाए उन्होंने 46 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी करुण नायर जैसी सजा, दोहरा शतक ठोकने के बावजूद छीन ली टीम इंडिया की जर्सी

r ashwin TNPL 2023