New Update
Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हो चुकी है. पंत बतौर कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ जुड़ चुके हैं. हालांकि, उनकी कप्तानी में दिल्ली की पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार हुई थी.
वहीं ऋषभ पंत की टीम अपना अगला मुकाबला खेलने के लिए जयपुर पहुंच चुकी है. जहां उनका सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होना है. इस मुकाबले को जीतने के दिल्ली के कप्तान नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान उन्हें आरआर के स्पिनर गेंदबाज अर अश्विन (R Ashwin) ने जमकर परेशान किया. इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नेट सत्र में आर अश्विन ने Rishabh Pant के लिए मजे
- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपना दूसरा मुकाबला 28 मार्च को राजस्थान के खिलाफ खेलेगी.
- इस मैच के लिए दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
- वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने नेट सत्र में कड़ा अभ्यास किया और बड़े शॉट्स लगाए.
- इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पंत के कैंप के पास पहुंचे और मजे लेने शुरू कर दिये. उन्होंने पंत की जमकर खिंचाई की, जैसा अक्सर पंत विकेट के पीछे से करते हैं. उन्होंने ऋषभ को पीछे से कहा,
''कमऑन ऋषभ...कमऑन ऋषभ... खेलते रहो यार...शाबाश क्या शॉट्स मारा है. वाह मार दिया छक्का.''
राजस्थान के खिलाफ पंत से होगी बड़ी पारी की उम्मीद
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की करीब 14 महीनों बाद मैदान पर वापसी हो चुकी है. फैंस लंबे समय से उनके वापसी का इंतजार कर रहे थे.
- पंत को पुरानी लय में लौटने के लिए कुछ मैचों का समय लग सकता है. हालांकि, पहले मैच में उन्होंने कुछ बड़े शॉट्स लगाए थे, लेकिन उस लय में नजर नहीं आए जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. क्रीज पर उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए भी देखा गया था.
- उन्होंने पंजाब के खिलाफ 13 गेंदों का सामना करते हुए 138.46 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 18 रन बनाए थे. लेकिन अपनी इस पारी को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर सके. अंत में टीम को हार का मुंह ताकना पड़ा था.
- हालांकि राजस्थान रॉलयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले में मैच में पंत से बड़ी उम्मीदें होगी. इस मैच से पहले पंत नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.