R Ashwin: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में आर अश्विन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लीग में अब तक अश्विन ने अपनी बल्लेबाज़ी का रंग भी दिखाया है. 2 अगस्त को खेले गए मुकाबले में अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. उनकी तूफानी पारी से डिंडीगुल ड्रेगन्स ने मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए कमाल कर दिया. अब अश्विन की तूफानी पारी चर्चा में आ चुकी है.
R Ashwin ने 12 गेंदों में जड़ी फिफ्टी
- 2 अगस्त को आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलहंस और डिंडीगुल ड्रेगन्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आर अश्विन की अगुवाई वाली डिंडुगल ड्रेगन्स ने 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
- आर अश्विन मैच के हीरो रहे. अश्विन ने 30 गेंद में 69 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए.
- अपनी पारी के दौरान उन्होंने 230 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे इस लीग में लगातार शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
- अश्विन के सिर्फ 11 चौंको और छक्कों को लिहाज से देखें तो उन्होंने महज 12 गेंदों में ही फिफ्टी ठोक दी थी. इस दौरान वो यशस्वी जायसवाल की तरह खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इसका अंदाजा वीडियो देखकर लगा सकते हैं.
यहां देखें वीडियो-
RAVICHANDRAN ASHWIN, OPENING ERA…!!!!
– 69* runs from just 30 balls in the TNPL Knock-out. 👊 pic.twitter.com/OTAlvEfpPZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2024
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आईड्रीम तिरुप्पर तमिलहंस ने 19.4 ओवर में 108 रन ही बना सकी. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मान वाफना ने बनाए. उन्होंने 19 गेंद में 26 रनों की पारी खेली.
- वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए डिंडीगुल ने 10.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. आर अश्विन (R Ashwin) के अलावा डिंडीगुल की ओर से विमल खुमार ने 28 रन बनाए थे.
शानदार फॉर्म में बल्ला
- टीएनपीएल में आर अश्विन का बल्ला खूब बोल रहा है. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक लगाया है. आर अश्विन ने इस टूर्नामेंट में अब तक 45, 57, 69 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल चुके हैं.
- टीएनपीएल के बाद अश्विन भारत और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में नज़र आ सकते हैं. भारतीय टीम सितंबर में घरेलू सरज़मीं पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी.