आर अश्विन को LIVE मैच में लगी मिर्ची, सरेआम इस खिलाड़ी के साथ मारपीट करने पर हुए उतारू, VIDEO देख हैरत में लोग
Published - 02 Aug 2024, 12:15 PM

Table of Contents
R Ashwin : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हमेशा मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर अश्विन का कूल अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आता है, लेकिन हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के एक मैच के दौरान अश्विन काफी गुस्से में नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम के डगआउट में खड़े हैं और बल्लेबाज को गुस्से में इशारा कर रहे हैं। यह घटना डिंडीगुल ड्रैगन्स और चेपॉक सुपर गिलीज़ के बीच एलिमिनेटर मैच के दौरान हुई।
R Ashwin का फूटा साथ खिलाड़ी पर गुस्सा
- आपको बता दें कि आर अश्विन (R Ashwin )टीएनपीएल में डिंडीगुल के कप्तान हैं। वह इस टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- उन्होंने चेपॉक में सुपर गिलीज़ के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में भी ऐसी ही उत्कृष्टता दिखाई। अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका तो निभाई ही वो भी जब एक समय टीम मुश्किल में थी।
- उस वक्त अश्विन काफी गुस्से में थे। उन्होंने अपने सहकर्मी पर हाथ उठाने का इशारा किया। अश्विन का ये रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया, जो आप खुद वायरल वीडियो में देख सकते हैं।
यहा देखें वीडियो
Nov ash na 😂🔥 pic.twitter.com/enZZgZzwBY
— being_vj (@rising_raj_) August 1, 2024
गुस्से में लाल हुए दिग्गज
- दरअसल, आर अश्विन (R Ashwin) की टीम डिंडीगुल 159 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।
- अश्विन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये। उन्होंने तेजी से रन बनाये। टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
- वह 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। यह डिंडीगुल का दूसरा विकेट था। टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 44 रनों की जरूरत थी।
- स्पिनेर के आउट होकर डग आउट में चले गए। वहीं शिवम सिंह और बाबा अपराजित रन लेने के चक्कर में मुसीबत में पड़ गए।
- अपराजित पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। 2 गेंदों में 2 विकेट गिरे। ये अश्विन के सामने हुआ, जिसे देख वह गुस्से आग बाबुला हो गए।
- वह अपनी सीट से उठे और अपना गुस्सा जाहिर किया। मारने के इशारे भी किए गए.
आश्विन ने खेली 57 रन की पारी
- आर अश्विन (R Ashwin) ने आक्रामक इशारे किये। मारपीट करते की भी उन्होंने खुलेआम धमकी दे डाली है।
- उनकी ये सारा हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- अगर इसके आलवा उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने मैच में 35 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़ें:IND vs SL: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अचानक बदला टीम इंडिया का कप्तान, गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन
Tagged:
team india r ashwin tnpl 2024ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर