R Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। लेकिन मैच से पहले भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अचानक अपने संन्यास को लेकर फैसला लिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। क्या है मामला, आइए आपको विस्तार से बताते हैं?
R Ashwin ने संन्यास को लेकर दिया बयान
- आर अश्विन (R Ashwin) ने भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले अपने इंटरनेट संन्यास को लेकर बयान दिया।
- उनका मानना है कि जिस पल वह अपने खेल को बेहतर बनाने में रुचि खो देंगे, वह संन्यास ले लेंगे।
"मैं रिटायर हो जाऊंगा, बस इतना ही"- अश्विन
प्रसिद्ध खेल पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन (R Ashwin) ने कहा,
"मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है। मैं एक बार में सिर्फ एक दिन के बारे में सोचता हूं क्योंकि जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपको हर दिन अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं। यह एक जैसा नहीं होता। मैंने पिछले 3-4 सालों में काफी प्रयास किए हैं। मैंने अभी (रिटायरमेंट पर) फैसला नहीं किया है, लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं सुधार नहीं करना चाहता, मैं रिटायर हो जाऊंगा। बस इतना ही।"
करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं अश्विन
- बता दें कि भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन 37 साल के हो चुके हैं। यानी साफ है कि वे अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं।
- ऐसे में वे आने वाले कुछ सालों में औपचारिक तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि वे भारत के टेस्ट फॉर्मेट के सबसे अहम खिलाड़ी हैं।
- उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपने 700 विकेट पूरे किए। साथ ही 100 टेस्ट मैच भी पूरे किए
ये भी पढ़ें : टेस्ट में डेब्यू के लिए अर्शदीप सिंह को करना होगा अब लंबा इंतजार, इस वजह से अब नहीं मिलेगा BGT सीरीज में मौका