VIDEO: आधी पिच पर पहुंचकर कन्फ्यूज हुए Quinton De kock, हर्षल ने फायदा उठाकर किया काम-तमाम

author-image
Mohit Kumar
New Update
Quinton De kock Run Out in 4th T20

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच के दौरान प्रोटियाज सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De kock) बीच मैदान में कन्फ्यूज नजर आए। इस मैच में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका 170 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी, इस दौरान टीम ने 26 रन के स्कोर पर ही 2 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। जिसमें से एक क्विंटन डिकॉक का विकेट था, लेकिन जिस प्रकार से क्विंटन आउट हुए वे बेहद ही हास्यास्पद था।

Quinton De kock हुए कन्फ्यूजन का शिकार

Quinton Dekock

क्विंटन डिकॉक (Quinton De kock) ने चौथे टी20 मैच में 13 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 14 रन बनाए। इस रन चेज में उनकी भूमिका अहम होने वाली थी, क्योंकि टीम के कप्तान टेम्बा बवूमा चोटिल होने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जा चुके थे। जिसके बाद सारी जिम्मेदारी डिकॉक के कंधे पर थी, नंबर-3 के बल्लेबाज के रूप में उनका साथ निभाने आए ड्वेन प्रिटोरियस के साथ तालमेल गड़बड़ाने के कारण डिकॉक को अपना विकेट गंवाना पड़ा।

दरअसल, ये घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 5वें ओवर की है। इस ओवर में भारत की ओर से हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। पहली 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन आने के कारण डिकॉक दबाव महसूस कर रहे थे, इसीलिए उन्होंने 5वीं गेंद पर स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश की। लेकिन इस बीच डिकॉक (Quinton De kock) और प्रिटोरियस के बीच हां-ना हुई। डिकॉक क्रीज से बाहर आ गए थे जिसे देख हर्षल पटेल ने गेंद को पकड़ा और तेजी से स्टंप में दे मारा।

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1538026472761589760?s=20&t=vDwsXrdIYX94YZCG3ekM_A

टीम इंडिया ने 82 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज की बराबर

India won by 82 runs Against South Africa India won by 82 runs Against South Africa

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो चौथे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। दोनों टीमें 17 जून की रात को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ी थी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने प्रोटियाज टीम को 170 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसमें हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक का अहम रोल था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम सिर्फ 87 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई, इस दौरान आवेश खान ने 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। जिसके फलस्वरूप भारत ने 82 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

IND VS SA IND vs SA 4th T20 IND vs SA 4th T20 2022