VIDEO: 10 चौके- 4 छक्के.., क्विंटन डी कॉक ने चेन्नई के खिलाफ मचाया कोहराम, गेंदबाजों की कुटाई कर सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 88 रन

Published - 28 Jul 2023, 06:36 AM

Quinton de Kock , Major League Cricket , MLC

Quinton de Kock: अमेरिका में आईपीएल की तर्ज पर मेजर लीग क्रिकेट टी20 का पहला सीजन खेला जा रहा है. इस लीग में आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम भी खेल रही है. इसी के चलते इस लीग में रोमांचक टी20 क्रिकेट देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन का क्वालीफायर मैच खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर रिमांड ली और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई.

Quinton de Kock ने खेली विजयी पारी

 Quinton de Kock , Major League Cricket , MLC

मेजर लीग क्रिकेट क्वालीफायर मैच में सिएटल ऑर्कास और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया. सिएटल ऑर्कास ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया. इस मैच में सिएटल ऑर्कास की जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक(Quinton de Kock) रहे. इस मैच में उन्होंने अकेले दम पर सिएटल ऑर्कास को जीत दिलाई. इस मैच में इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने तूफानी फिफ्टी जड़कर मैच को एकतरफा बना दिया था. इस जीत के साथ सिएटल ओर्कास की टीम फाइनल में पहुंच गई है.

क्विंटन डी कॉक ने 88 रन की पारी खेली

Video quinton de kock hits fifty runs in 35 balls in MLC 2023

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक के साथ 88 रनों की नाबाद पारी खेली. बता दें कि इस दौरान उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने 10 चोक और 4 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 64 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. इस तूफानी और विजयी पारी के लिए क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। डी कॉक की तूफानी पारी की एक छोटी सी झलक आप नीचे भी देख सकते हैं.

यहां वीडियो देखें

सिएटल ऑर्कास और टेक्सास सुपर किंग्स मैच की स्थिति

इसके अलावा सिएटल ऑर्कास और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। जवाब में सिएटल ओर्कास ने क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)की मदद से पांच ओवर पहले ही यह हासिल कर लिया. इस जीत के साथ सिएटल की टीम फाइनल में पहुंच गई है. चैलेंजर मैच में अब सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क फाइनल में दूसरे स्थान के लिए भिड़ेंगे.

ये भी पढें : वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब 15 अक्टूबर को नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच! जय शाह ने खुद दिया ऑफिशियल अपडेट

Tagged:

Quinton de Kock Major League Cricket MLC 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.