VIDEO: जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, 5 या 6 नहीं बल्कि 10 विकेट लेकर कर दिया विरोधियों का काम तमाम
Published - 12 Feb 2024, 07:26 AM

Table of Contents
Jadeja: रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) का आगाज़ 5 जनवरी से हो चुका है, जिसमें सभी टीमों ने अब तक 5 मुकाबले खेल लिए हैं. सीरीज का 6वां राउंड का आगाज़ भी हो चुका है, जिसमें अलग अलग वेन्यू पर कई टीमें एक दूसरे के खिलाफ हिस्सा ले रही हैं. पंजाब के आइएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब बनाम गुजरात के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की ओर से हिस्सा बने जडेजा ने पंजाब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन्होंने 10 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है.
Ranji Trophy 2023-24 में Jadeja ने मचाया बवाल
इस मैच में गुजरात की ओर से हिस्सा लेते हुए तेज़ गेंदबाज़ प्रियाजीत सिंह जडेजा (Jadeja) ने कमाल की गेंदबाज़ी की और पंजाब के बल्लेबाज़ों को उसके गृह मैदान पर घुटने टेकवा दिए. उन्होंने पहली पारी में 15.5 ओवर के स्पेल में 60 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा दूसरी पारी में वे अब तक अपने 14 ओवर के स्पेल में 39 रन खर्च कर 5 बल्लेबाज़ों को आउट कर चुके हैं. उनका शानदार स्पेल चर्चा में आ चुका हैं. बीसीसीआई ने भी उनके स्पेल का वीडियो सोशल मडिया पर साझा किया है.
यहां देखें वीडियो-
Spectacular performance from Priyajitsinh Jadeja 🙌🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 12, 2024
A 1⃣0⃣-wicket haul in the match 🔥
Relive 📽️ his superb spell so far in the second innings 🔽@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #PUNvGUJ
Scorecard ▶️ https://t.co/xtg11z49Je pic.twitter.com/JZ3VsqQVUj
ऐसा है मैच का हाल
इस साल ही किया था डेब्यू
25 साल के तेज़ गेंदबाज़ प्रियाजीत सिंह जडेजा ने इस साल ही अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में तमिलनाडु के खिलाफ भी शानदार गेंदबाज़ी की थी और पहली पारी में 1 विकेट,जबकि दूसरी पारी में उन्हें 2 विकेट मिला था. हालांकि उन्होंने अपने तीसरे मैच में पंजाब के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फूट-फूट कर रोए गौतम गंभीर, 1 पोस्ट से हिला डाली पूरी दुनिया, सदमे में करोड़ों फैंस
Tagged:
Ranji Trophy 2023-24