रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले फिल सॉल्ट चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहें। सीएसके के स्टार गेंद दीपक चाहर ने उन्हें अंबाती रायुडू के हाथों आउट करवाया और पवेलियन के लिए रवाना किया। लेकिन इससे पहले दीपक की ही गेंद पर फिल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद मैच को कुछ देर के लिए रोका गया और उनकी जांच के लिए मैदान पर फिजियों को बुलाया गया।
दीपक चाहर की गेंद पर चोटिल हुए सॉल्ट
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फिर सॉल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। हालांकि, वह ऐसा करने में नाकाम रहें। उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़कर पारी का आगाज किया। लेकिन इस फ़ॉर्म को बरकरार रखने में नाकामयाब रहे। इसी बीच दीपक चाहर की गेंद पर वह गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बचे।
हुआ ये कि तीसरे ओवर की पहली गेंद चाहर ने फिल को डाली। इसपर बल्लेबाज ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। मगर गेंद बल्ले की जगह सॉल्ट की शरीर पर जा लगी। इसके बाद वह दर्द से कहराते हुए दिखे और मैदान पर फिजियों को बुलाया गया। इसी वजह से मैच को कुछ पल के लिए रोकना पड़ा।
बड़ा स्कोर बनाने में फेल हुए सॉल्ट
फिल सॉल्ट के गेंद लगने के बाद फैंस काफ़ी निराश और परेशान नजर आए। दूसरी ओर फिजियों बल्लेबाज के रिब पर बर्फ लगाते दिखे। इस बीच अच्छी बात ये रही कि उनकी ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं रही और वह क्रीज़ पर ही बने रहे। हालांकि, वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 11 गेंदों पर 17 रन बनाए। उन्हें अंबाती रायुडू के हाथों आउट करवाया और पवेलियन के लिए रवाना किया। साथ ही बता दें कि दिल्ली की टीम शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपनी तीन विकेट गंवा दिए।
फिल्ट हुए चोटिल