VIDEO: सुधरने को तैयार नहीं है पाकिस्तानी खिलाड़ी, हारिस रऊफ के बाद शाहीन अफरीदी ने भी की ये शर्मनाक हरकत
Published - 28 Sep 2025, 11:23 PM | Updated - 28 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Haris Rauf: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम आमने-सामने है। इसी टूर्नामेंट में दो बार हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान टीम एक बार फिर से भिड़त कर रही है। पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए हैं। अब टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर है।
लेकिन इसी बीच टीम इंडिया की पारी की शुरुआत में ही पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने दोबारा विवादित हरकत कर दी है। सजा मिलने के बाद भी खिलाड़ी ने अपनी गलती को दोहराया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
नहीं सुधरे Haris Rauf फिर किया इशारा
एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम आमने-सामने है। इस मैच में टीम इंडिया को पाक टीम ने 147 का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज 20 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गए हैं। लेकिन शुभमन गिल को आउट करने के बाद हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने एक बार फिर से विवादास्पद इशारा कर दिया है।
दरअसल, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चौथे ओवर में 12 रन पर पवेलियन लौट गए। फहीम अशरफ की गेंद पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने उनका कैच पकड़ा। जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर से प्लेन क्रैश का इशारा कर दिया। उनके अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी इसी अंदाज में जश्न मनाते दिखाई दिए थे। इन दोनों खिलाड़ियों की इस हरकत ने एक बार फिर भारतीय फैंस की भावनाओं को काफी ठेस पहुंचाई है।
आईसीसी ने लगाया था 30 फीसदी का जुर्माना
हारिस रऊफ ने पहले भी इस तरह का इशारा भारत-पाकिस्तान मैच में किया था। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ ने भारतीय दर्शकों की ओर देखते हुए प्लेन क्रैश का इशारा किया था। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद उनपर आईसीसी ने 30 फीसदी जुर्माना लगाया था। लेकिन इसके बाद भी वो नहीं सुधरे और फाइनल में एक बार फिर से इशारा कर दिया है।
पाकिस्तान टीम ने बनाए हैं 146 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ फाइनल मैच पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए हैं। एक बार फिर से सलामी बल्लेबाजी साहिबजादा फरहान ने हाफ सेंचुरी लगाई है। अब टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 147 का स्कोर है।
HARIS RAUF CELEBRATION AFTER CATCH
— Rana Ahmed (@RanaAhmad056) September 28, 2025
- HE IS UNSTOPPABLE #INDvPAKpic.twitter.com/Jfie1Rm9Qa
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर