VIDEO: पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाद वसीम ने की जमकर बदतमीजी, OUT होने के बाद चौड़ में आकर अंपायर से की तू-तू-मैं-मैं

Published - 20 Sep 2024, 11:22 AM

Imad Wasim

पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाद वसीम (Imad Wasim) का अंपायर के साथ तू-तू-मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाक बल्लेबाज किस तरीके से अंपायर के साथ बहस कर रहे हैं। आपको बता दें यह पूरा मामला कैरेबियाई प्रीमियर लीग-2024 का है।

इमाद वसीम (Imad Wasim) आउट होने के बाद टीवी अंपायर के फैसले के पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम कापी नाराज नजर आए। जिसके बाद मैदान पर अंपायर के साथ उनकी बहस होती भी देखी गई। इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इमाद वसीम की काफी किरकिरी हो रही है।

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,4,4,4.., आवेश खान गेंदबाज से बने बल्लेबाज, रूतुराज की टीम को रज के कूट बनाए 51 रन

Imad Wasim ने की अंपायर के साथ बदतमीजी

कैरेबियाई प्रीमियर लीग-2024 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फैल्कंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इमाद वसीम (Imad Wasim) एंटीगुआ एंड बारबुडा फैल्कंस की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच त्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नरायन की गेंद पर इमाद के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की गई।

लेकिन अंपायर की तरफ से उनको नॉट आउट दे दिया गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुआ असली ड्रामा, त्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से इस इसको लेकर रिव्यू लिया गया और टीवी अंपायर ने इमाद वसीम को आउट करार दे दिया। इसके बाद इमाद वसीम बीच मैदान पर ही मैदान पर ही अंपायर से भिड़ गए।

Imad Wasim के ड्रामे के बीच रोकना पड़ा मैच

इमाद वसीम (Imad Wasim) के इस फसाद के चलते खेल को पांच मिनट तक रोकना पड़ा। हालंकि बाद में टीवी अंपायर ने अपना फैसला वापस लिया और उन्हें नॉट आउट ही करार दिया गया। किरोन पोलार्ड अंपायर के भी इस फैसले के बाद मैदान पर अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। इस मैच में इमाद वसीम ने अपनी टीम के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए इमाद 27 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेली।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इमाद वसीम (Imad Wasim) का अंपायर के साथ बहस करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। मैच में भले ही उन्होंने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई हो लेकिन उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी बहुत किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें अंपायर से गलत तरीके से बात करने को लेकर काफी ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़िए-जसप्रीत बुमराह की इस जादुई गेंद ने मचाई खलबली, बाल नोचता रह गया बांग्लादेशी बल्लेबाज, VIDEO वायरल

Tagged:

Imad Wasim CPL 2024 Caribbean Premier League 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.